Thursday, May 9, 2024
Homeकाम की बातVande Bharat : रेलवे प्रशासन का फैसला,यात्रा के दौरान मिलेगी आधा लीटर...
Homeकाम की बातVande Bharat : रेलवे प्रशासन का फैसला,यात्रा के दौरान मिलेगी आधा लीटर...

Vande Bharat : रेलवे प्रशासन का फैसला,यात्रा के दौरान मिलेगी आधा लीटर पानी की बोतल

वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को अब एक लीटर की जगह आधा लीटर पानी का बोतल मिलेगा

India News CG (इंडिया न्यूज), Vande Bharat : रेलवे प्रशासन ने रेलवे यात्रा के लिए एक बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को अब एक लीटर की जगह आधा लीटर पानी का बोतल मिलेगा। रेलवे प्रशासन का यह फैसला पानी की बर्बादी को कम करने के लिए लिया गया है।

पानी की बर्बादी से बचाएगा ( Vande Bharat)

रेल में पीने के पानी की बर्बादी को कम करने के लिए एक यह निर्णय लिया गया है। सभी वंदे भारत ट्रेनों में हर यात्री को 500 मिलीलीटर की रेल नीर की पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की बोतल मिलेगी । अगर किसी यात्री को एक और बोतल पानी चाहिए तो वह इसकी मांग कर सकते है, और बिना किसी शुल्क के एक्स्ट्रा बोतल दी जाएगी।

दो हिस्सों में मिलेगा पानी

पहले ट्रेन में रेल नीर की एक लीटर की बोतल मिलती थी। लेकिन ज्यादातर यात्री एक लीटर पानी नहीं करते थे, और पानी बर्बाद हो जाता था । जिस कारण अब एक लीटर पानी, दो हिस्सों में दिया जाएगा।

Also Read :

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular