Thursday, May 9, 2024
Homeछत्तीसगढCG Earthquake: 7 मिनट में 2 भूकंप, दहशत में लोग घरों से...
Homeछत्तीसगढCG Earthquake: 7 मिनट में 2 भूकंप, दहशत में लोग घरों से...

CG Earthquake: 7 मिनट में 2 भूकंप, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले, जमीन में धंसी कार

यह झटके रात 7.53 बजे और 8 बजकर 5 मिनट पर आए थे

India News CG (इंडिया न्यूज), CG Earthquake: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के कुछ इलाकों में बुधवार रात को 7 मिनट के अंतराल में भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए। इसका असर शहर के आमागुड़ा, कुम्हारपारा, पथरागुड़ा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुआ।

बीती शाम आया भूकंप (CG Earthquake)

यह झटके रात 7.53 बजे और 8 बजकर 5 मिनट पर आए थे । राष्ट्रीय सीस्मोलॉजी केंद्र ने इस घटना की जांच कर बताया की यह झटके जगदलपुर से 2 किमी दूर उत्तर पूर्व में 5 किमी गहराई पर हुए।

रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.6

जगदलपुर के लोगों ने भूकंप के झटकों के बारे में बताया, झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। ज़मीन के कम्पन के कारण लोग अपनी दुकानें छोड़कर बाहर आ गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.6 दर्ज हुई थी।

Also Read :

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular