Monday, May 20, 2024
HomeBreaking NewsCG Vyapam 2024: व्यापम ने बदली परीक्षाओं की तारीखें,यहां देखें कौन से...
HomeBreaking NewsCG Vyapam 2024: व्यापम ने बदली परीक्षाओं की तारीखें,यहां देखें कौन से...

CG Vyapam 2024: व्यापम ने बदली परीक्षाओं की तारीखें,यहां देखें कौन से एग्जाम कब होंगे?

India News CG (इंडिया न्यूज), CG Vyapam 2024: छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। राज्य व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश एवं पात्रता परीक्षा के लिए निर्धारित तिथियों में बदलाव करते हुए नई तिथियों की घोषणा कर दी है। दरअसल, केंद्रीय स्तर की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा के चलते व्यापम ने राज्य स्तरीय इन एग्जाम्स की तारीखों में बदलाव किया है।

ये हैं परीक्षाओं की नई तारीखें

छत्तीसगढ़ व्यापम ने पी.ए.टी/ पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा, मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा और प्री.बी.ए.बी.एड.और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षाएं अब 09 जून 2024 को कराने का एलान किया है। पहले इन परीक्षाओं के लिए 16 जून की तारीख तय की गई थी। इसी प्रकार, पोस्ट बेसिक नर्सिंग-2024, बी.एससी नर्सिंग-2024 और एम.एससी. 7 जुलाई को होने वाली नर्सिंग-2024 परीक्षा की तारीख भी बदलकर 14 जुलाई 2024 कर दी गई है।

इन परीक्षाओं के लिए नए तारीख की घोषणा

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीईटी-2024, प्री-एमसीए-2024 और पीपीएचटी-2024 की परीक्षा की तारीख 13 जून 2024 तय की है। जबकि पीपीटी 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून 2024 को होगी और प्री की परीक्षा होगी। बी.एड.-2024 और प्री.डी.एल.एड.-2024 की परीक्षा 30 जून को होगी।

Read More:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular