Friday, May 10, 2024
HomeरायपुरRaipur Crime: अवैध शराब के धंधे का भांडा फूटा, 190 लीटर शराब...
HomeरायपुरRaipur Crime: अवैध शराब के धंधे का भांडा फूटा, 190 लीटर शराब...

Raipur Crime: अवैध शराब के धंधे का भांडा फूटा, 190 लीटर शराब जप्त

India News CG (इंडिया न्यूज), Raipur Crime: आबकारी विभाग ने रायपुर के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग के अफसरों ने इस मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

190.60 लीटर अवैध शराब मिली
इन आरोपियों में से तीन आरोपियों के ठिकानों से लगभग 190.60 लीटर शराब जब्त की गई है । इस आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और इन्हें जेल भेज दिया गया है। आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी का कहना है कि पंजाब राज्य की विदेशी शराब के साथ कुल मिलाकर 190.60 लीटर अवैध शराब मिली थी, जो जप्त हो चुकी है।

लम्बे समय से कर रहे थे यह धंधा
आरोपी काफी लंबे समय से अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहे थे।आरोपियों में समीर कुमार ढिड़ी, भूपेश तुरकाने, पवन दीप भाटिया और जितेश्वर चेलक शामिल है और फिलहाह यह जेल में भेज दिए गए है। अधिकारी ने सूचना देते हुए बताया कि लगातार पुलिस अवैध शराब और नकली शराब को लेकर कार्रवाई करने में जुटी है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने में जिला सहायक आबकारी अधिकारी अल्ताफ़ खान, रविशंकर पैकरा, जेबा खान, आबकारी उपनिरीक्षक कौशल सोनी और प्रकाश देशमुख भी शामिल हुए थे।

ये भी पढे़ं :

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular