India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: रायपुर दुर्ग रोड पर बीती शाम बस हादसा हो गया । इस हादसे में करीबन 12 लोगों की मौत हो चुकी है, और 15 लोग घायल है । मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपय मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही गई है ।
कलेक्टर ने हादसे की जांच का दिया आदेश
मंगलवार रात केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों से भरी बस 50 फुट गहरी खाई में गिर गई । बचाओ अभियान रात के अंधेरे में चलता रहा, और बस में करीबन 40 कर्मचारी मौजूद थे, इनमें महिलाए भी शामिल थी । जिला कलेक्टर ने इस हादसे की जांच शुरू करने का आदेश दिया है ।
पीड़ितों के परिवार को 10-10 लाख और नौकरी का वादा
वही केडिया डिस्टलरी के मृतकों के परिवारजनों को 10-10 लाख रुपय मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। घायलों के परिवार के एक सदस्य को कंपनी में नौकरी दी जाएगी और इनके इलाज का पूरा खर्चा भी कंपनी उठाएगी। घायलों का फिलहाल, एम्स अस्पताल, जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना के अनुसार यह हादसा कुम्हारी के खपरी रोड पर स्टीटह मुरुम खदान में बीती शाम को हुआ था । जब सभी कारांचारी बस में बैठ कर प्लॉट से घर लौट रहे थे ।
ये भी पढ़ें:-