India News CG (इंडिया न्यूज), Weather news: छत्तीसगढ़ में मौसम अपना रुख बदल रहा है प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग जता है। बारिश होने के साथ लोगो को गर्मीयों से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर, संभाग के सकुमा,दंतेवाड़ा, जगदपुर, कांकेर कोंडागांव,बीजापुर साथ ही नारायणपुर जिले में तेज बारिश की संभावाना जताई जा रही है। इसके साथ ही गरियाबंद, बालोद, धमतरी और राजनांदगाव जिले में तेज आंधी तूफान के साथ गरज चमक होने की बात मौसम विभाग ने कही है।
यह पढ़े-
वर्तमान में मौस का बेहाल था लगातार पारा हर दिन नया रिकार्ड बना रहा था। बारिश के साथ ही प्रदेश केर उत्तर मध्य क्षेत्र में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ने की अशंका है। मौसम विभाग ने अनुसार सरगुजा, बिलासपुर, राजयपुर, और दुर्ग संभाग में तापमान तेजी से बढ़ सकता है।
गर्म जिले
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश का रायगढ़ जिला सबसे गर्म जिला रहा। प्रदेश के हर एक क्षेत्र में धूप छाव होने के कराण पार 41.1 डिग्री दर्ज किया गया, इसके साथ ही रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा,जाबकि दिन और रात में सिर्फ 2डिग्री का अंतर देखा गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात करे तो रायपुर का 39 डिग्री तापमान था।
यह पढ़े-