India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) CG News :बस्तर में आगमी चुनाव का प्रचार करने पहुंचे मोदी जी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं बनाई, जिसकी वजह से आज देश के 25 करोड़ से ज़्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले है।
कांग्रेस ने गरीबों से छीना उनका अधिकार
छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज पीएम मोदी आने वाले लोकसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे। सभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला। मोदी जी का कहना है की कांग्रेस पार्टी ने कभी भी देश के गरीबों के बारे में नहीं सोचा, ना ही कभी उनकी चिंता की। कांग्रेस ने सिर्फ गरीबों का हक़ छीना है
वही, बीजेपी सरकार ने गरीबों को उनका हक़ दिलाया है। पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने गरीबों की मदद के लिए कई योजनाएं बनाई, जिनकी वजह से आज देश के 25 करोड़ से भी ज़्यादा लोग गरीबी मुक्त जीवन जी रहे है।
बीजेपी सरकार के लिए गरीबों की मदद सबसे ज़रूरी
पीएम मोदी का कहना है, “गरीबों का कल्याण करना हमारी पार्टी की अहम् प्राथमिकता है, आज़ादी के बाद कांग्रेस ने देश पर राज कर, हमेशा गरीबों को नज़रअंदाज़ किया। कांग्रेस ने कभी भी गरीबों की चिंता नहीं की, क्यों की कांग्रेस के अमीरों को कभी भी गरीब की परेशानी समझ नहीं आई, ना ही वह गरीबी और महंगाई को कभी समझ पाए।
कोरोना में मुफ्त राशन और मुफ्त वैक्सीन
मोदी जी ने कोरोना काल का ज़िक्र करते हुए कहा,” हमने गरीबों को मुफ्त राशन दिया। कोरोना के समय दुनिया कहती थी की इतनी आबादी वाला भारत कैसे बचेगा ? क्यों की कांग्रेस के राज्य में किसी भी बीमारी के टीके को बनते-बनते सालों लग जाते थे”, उन्होंने आगे कहा,” मैंने कहा, में गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दूंगा, और खाने के लिए मुफ्त राशन भी दूंगा।
देश को किया भ्रष्टाचार मुक्त
पीएम मोदी ने यह भी कहा, “2014 से पहले देश में लाखों-करोड़ों का घोटाला आम बात बन गयी थी। कांग्रेस की सरकार दिल्ली से 1 रूपए भेजती थी, गरीबों के गांव पहुंचते-पहुंचते केवल 15 पैसे ही बचते थे,बाकी का 85 पैसा कांग्रेस खुद लूट लेती थी। मैंने कांग्रेस की लूट पर रोक लगाकर,भ्रष्टाचार पर रोक लगा दी”। बीजेपी सरकार ने पिछले 10 साल में 34 लाख करोड़ रुपये सीधा लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेजे गए है।
यह भी पढ़े :