Monday, May 20, 2024
HomeHealthChickenpox: बिलासपुर में इस बीमारी से बच्चों से लेकर बड़े हो रहे...
HomeHealthChickenpox: बिलासपुर में इस बीमारी से बच्चों से लेकर बड़े हो रहे...

Chickenpox: बिलासपुर में इस बीमारी से बच्चों से लेकर बड़े हो रहे शिकार, ऐसे करें बचाव

India News(इंडिया न्यूज) CG, Chickenpox: धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है। प्रदेश में बहुत गर्मी पड़ रही है। गर्मी के चलते प्रदेश में चिकन पॉक्स के मामले सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग भले ही चिकन पॉक्स की बीमारी पर पूरी तरह से काबू पाने का दावा कर रहा है, लेकिन जिला अस्पतालोँ में इसके मरीज लगातार बढ़ रहे है। बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे है।

तेजी से बढ़ रहे मामले 

बरसात का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियाँ लेकर आता है। मौसमी बीमारियों डेंगू और मलेरिया के बाद अब चिकन पॉक्स बीमारी ने भी दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया तो इसके मामले बढ़ सकते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक यह एक संक्रामक बीमारी है जो मरीज के संपर्क में आने और छींकने या छूने से फैलती है।

बच्चे खाना खाते समय अपने हाथ-पैर साफ नहीं करते, ऐसे में बच्चों में इस बीमारी के लक्षण अधिक दिखाई देते हैं। मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में डाल दिया है, जिस भी क्षेत्र में ज्यादा मामले सामने आएंगे, वहां कंट्रोल करने का काम शुरू किया जाएगा।

इस बीमारी के लक्षण

  • शुरूआत में मरीज को खांसी और जुकाम होता है। एक-दो दिन बाद पूरे शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने लगते हैं।
  • चकत्ते अल्सर का रूप लेने लगते हैं। छालों से पानी सा निकलता है।
  • छाले शरीर में किसी भी जगह हो सकते है।
  • मरीज को हल्का बुखार होता है।
  • रोग बढ़ने पर निमोनिया भी हो सकता है।
  • कुपोषित बच्चों और एड्स से संक्रमित मरीजों में यह बीमारी ज्यादा बढ़ने लगती है।

इन बातों का रखें ध्यान 

  • जिस मरीज को हो उसके संपर्क में न जाएं।
  • मरीज के बर्तन, कपड़े अलग रखें।
  • शरीर पर पड़े छालों का न छुए और न ही खुजली करें।

ये भी पढ़ें : 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular