Monday, May 20, 2024
HomeCrimeCG Jaggi Murder Case: 27 आरोपी करेंगे आज सरेन्डर, कोर्ट ने दिया...
HomeCrimeCG Jaggi Murder Case: 27 आरोपी करेंगे आज सरेन्डर, कोर्ट ने दिया...

CG Jaggi Murder Case: 27 आरोपी करेंगे आज सरेन्डर, कोर्ट ने दिया आजीवन कारावास

India News CG (इंडिया न्यूज़), CG Jaggi Murder Case: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड मामले के सभी दोषी आज जिला एवं सत्र न्यायालय में सरेंडर करेंगे। इस हत्याकांड मामले में कोर्ट ने 27 आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। ये सभी अब तक जमानत पर बाहर थे। कोर्ट के फैसले के बाद अब सभी दोषियों को कोर्ट में सरेंडर करना होगा।

छत्तीसगढ़ का पहला राजनीतिक हत्याकांड
बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड मामले के सभी दोषी आज जिला एवं सत्र न्यायालय में सरेंडर करेंगे। इस हत्याकांड मामले में कोर्ट ने 27 आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। ये सभी अब तक जमानत पर बाहर थे। वहीं कोर्ट के फैसले के बाद अब सभी दोषियों को कोर्ट में सरेंडर करना होगा।
हत्याकाण्ड में 31 आरोपियों का था नाम
चार जून, 2003 को छत्तीसगढ़ का पहला राजनीतिक जग्गी हत्याकांड जितना चर्चित रहा है, उतना ही चर्चित उसका फैसला भी आया। इस मामले में 31 आरोपित बनाए गए थे। दो आरोपित सरकारी गवाह बन गए। 29 आरोपितों पर केस चला। इस मामले के मुख्य आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को छोड़कर शेष 27 आरोपितों को सजा हुई थी। इनमें तीन पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।
देश के बड़े नेताओं में शुमार थे रामावतार जग्गी
कारोबारी परिवार के रामावतार जग्गी देश के बड़े नेताओं में शुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल के बेहद करीबी थे। शुक्ल जब कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए तो जग्गी भी उनके साथ-साथ गए। विद्याचरण ने जग्गी को छत्तीसगढ़ में एनसीपी का कोषाध्यक्ष बना दिया था।

एजाज ढेबर रायपुर के मौजूदा मेयर है मुख्य आरोपी
जग्गी हत्याकांड का मुख्य आरोपित याहया ढेबर रायपुर के ढेबर बंधुओं में से एक है। पांच भाइयों में एजाज ढेबर रायपुर के मौजूदा मेयर हैं। वहीं एक भाई अनवर ढेबर शराब कारोबारी है। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में ईडी ने उसे छह मई, 2023 को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

इन दोषियों की अपील पर फैसला
जग्गी हत्याकांड में दोषी फिरोज सिद्दीकी, सूर्यकांत तिवारी,अभय गोयल, याहया ढेबर, वीके पांडे, राकेश चंद्र, अवनीश सिंह लल्लन, अमरीक सिंह गिल, चिमन सिंह, सुनील गुप्ता, राजू भदौरिया,विनोद सिंह राठौर, अनिल पचौरी, रविंद्र सिंह, रवि सिंह, लल्ला भदौरिया, धर्मेंद्र, सत्येंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह परिहार, , संजय सिंह कुशवाहा, राकेश कुमार शर्मा, (मृत), विक्रम शर्मा, जबवंत, विश्वनाथ राजभर की ओर से अपील की गई थी।

Read More:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular