Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढChhattisgarh News: मधुमक्खियों का छात्रों पर हमला, 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती
Homeछत्तीसगढChhattisgarh News: मधुमक्खियों का छात्रों पर हमला, 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती

Chhattisgarh News: मधुमक्खियों का छात्रों पर हमला, 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती

India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Chhattisgarh News: मंगलवार सुबह 9 बजे कोरबा जिले के आत्मानंद विद्यालय में मधुमक्खियों के झुंड ने छात्रों पर हमला कर दिया। इस घटना में कुल 15 विद्यार्थी घायल हो गए। सभी को फौरन सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी का इलाज किया गया। वहीं चिकित्सा के बाद सभी स्टूडेंट को छुट्टी दे दी गई है।

सुबह 9 बजे किया हमला

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुबह नौ बजे अचानक स्कूल के अंदर मधुमक्खियों के झुंड आ पहुंचा। जिसके बाद सभी मौजूदा छात्रों पर झुंड ने हमला कर दिया। चारो तरफ बच्चों की चीख पुकार मचने लगी। वहीं मौजूद शिक्षकों को समझ नही आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है। इस दौरान वहां बच्चे औ टीचर सभी इधर-उधर भागने लगे।

15 बच्चे घायल

ये माजरा करीब आधे घंटे तक लगातार चलता रहा। बच्चे ने किसी तरह कमरों में घुस कर अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान 15 विद्यार्थी घायल हो गए थे। इसके बाद तुरंत बाद ही सभी घायल छात्रों को करतला के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

इस वजह से मधुमक्खियों ने किया हमला

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में एक पीपल का पेड़ है। जहां मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना रखा था। किसी पक्षी की तरफ से अचानक चोंच मारने के कारण मदुमक्खियों ने सभी बच्चों पर हमला करना शुरू कर दिया।

Also Read:  Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 36 लाख के चार इनामी नक्सली ढ़ेर

Also Read:  Whiskey: इस जगह मक्के से बनती है व्हिसकी, जानिए बाजार में इसकी कीमत

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular