Monday, May 20, 2024
HomeBollywoodDance Plus Pro winner: छत्तीसगढ़ के रितेस पाल ने जीती ‘डांस प्लास...
HomeBollywoodDance Plus Pro winner: छत्तीसगढ़ के रितेस पाल ने जीती ‘डांस प्लास...

Dance Plus Pro winner: छत्तीसगढ़ के रितेस पाल ने जीती ‘डांस प्लास प्रो’ की ट्रॉफी, रितेश, गरीबी में काटा है बचपन

India News (इंडिया न्यूज़), Dance Plus Pro winner: TV का पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस प्रो’ को अपना विनर मिल चुका है, रितेश पाल जो की छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, उन्हेंने ये खिताब अपने नाम किया है, बता दें कि रितेश शक्ति मोहन की डांस टीम के कंटेस्टेंट थे।

मिली इतनी प्राइज मनी

फिनाले में अमन-कुणाल और राकेश साहू को कड़ी टक्कड़ देते हुए रितेश ने ये विनर की ट्राफी अपने नाम की है, ‘डांस प्लस प्रो’ की ट्रॉफी के साथ-साथ रितेश को 15 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली है, वहीं शो के फर्स्ट रनअप राकेश साहू को, 5 लाख रूपये का चेक मिला, तो वहीं अमन-कुणाल दूसरे रनरअप रहे, इन्हें भी 5 लाख रूपये का इनका मिला।

शक्ति ने दी शुभकामनाएं

वहीं शक्ति मोहन ने रितेश की जीत पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं, शक्ति मोहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है ‘आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका मैं इंतजार कर रही था, क्या शानदार सीजन रहा, मैं इसके लिए सुपर ग्रेटफुल हूं, मैं रितेश को ढेर सारी बधाइयां देना चाहूंगी।’

आपको बता दें कि दर्शकों को रितेश ने अपने डांसिंग स्टाइल से खूब एंटरटेन किया है, रितेश ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के होश उड़ा दिए थे, रितेश ने अपने परफॉर्मेंस से खूब तालियां और सीटियां बटोरी हैं।

बेहद गरीब परिवार से आते हैं रितेश

आपको बता दें कि जैसे ही रेमो डिसूजा ने विनर की घोषणा की तो रितेश बेहद भावुक हो गए थे, रितेश को ये यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि वह ये शो जीत चुके हैं, ट्रॉफी को जैसे ही रितेश ने हाथ में लिया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे, बता दें कि रितेश एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं, उनको बचपन से ही डांस का शौक था, लेकिन घर की स्थाति सही नहीं थी इस लिए उन्हेंने सैलून में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन उनके अंदर का डांसर जिंदा था, वे सैलून के अंदर काम करते-करते वह डांस किया करते थे, वहीं आज अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने अपना सपना पूरा कर दिखाया है।

Read More:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular