Monday, May 20, 2024
Homeकाम की बातSkin Tips: चेहरा धोते समय कही आप भी तो नहीं करते यह...
Homeकाम की बातSkin Tips: चेहरा धोते समय कही आप भी तो नहीं करते यह...

Skin Tips: चेहरा धोते समय कही आप भी तो नहीं करते यह गलतियां ? जाने क्या है सही तरीका

Skin Tips : हालांकि, कई बार गलत तरीकों से चेहरा धोने की वजह से त्वचा और परेशानियां बढ़ सकती हैं।

India News CG (इंडिया न्यूज), Skin Tips : खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन की चाहत हर किसी की होती है। इसके लिए लोग घरेलू नुस्खे और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं। हालांकि, कई बार गलत तरीकों से चेहरा धोने की वजह से त्वचा और परेशानियां बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं चेहरा धोने का सही तरीका और उन गलतियों के बारे में जिनसे बचना चाहिए।

गलत तरीकें से चेहरा धोना है नुकसानदायक
दरअसल, बहुत से लोग यह सोचते हैं कि दिन में दो बार चेहरा धोना काफी है। लेकिन अगर गलत तरीके से साफ किया जाए तो इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। सबसे पहले, क्लींजर का चुनाव स्किन टाइप के हिसाब से करना चाहिए। अगर किसी क्लींजर से त्वचा लाल होती है तो उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

गर्म पानी से ना धोए मुंह
दूसरी गलती जो लोग करते हैं वह है गर्म पानी का इस्तेमाल। गर्म पानी से त्वचा ड्राई हो जाती है इसलिए चेहरा धोने के लिए हमेशा नॉर्मल पानी का ही प्रयोग करना चाहिए ताकि त्वचा में नमी बनी रहे।

स्किन ना रगड़े (Skin Tips)
कई लोग चेहरा धोते समय स्किन को जोर से रगड़ते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है। त्वचा बहुत नाजुक होती है इसलिए इसे हल्के हाथों से ही धोना चाहिए। साथ ही, चेहरा धोने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ करना भी जरूरी है, क्योंकि गंदे हाथों की वजह से त्वचा पर गंदगी जम सकती है।

इन सावधानियों को ध्यान में रखकर चेहरा धोने से न केवल त्वचा पर जमी गंदगी साफ होगी बल्कि यह चमकदार और स्वस्थ भी बनी रहेगी। अतः सही तरीके से चेहरा धोना बेहद जरूरी है।

Also Read :

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular