India News(इंडिया न्यूज) CG, Sleep Pattern: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास ठीक से सोने तक का समय नही है। इस नए दौर में जब लोगों पर काम का दबाव बढ़ गया है और मनोरंजन की कई तकनीकें आ गई हैं तो लोगों की नींद उड़ने लगी है। देर रात तक जागने और मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने की आदत के कारण लोग रात में पूरी नींद नहीं ले पाते हैं, जिससे नॅार्मल नींद का पैटर्न बुरी तरह बिगड़ गया है।
बता दें कि नींद का पैटर्न बिगड़ने से शरीर और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अगर लंबे समय तक उचित नींद न ली जाए तो व्यक्ति कई तरह की मानसिक समस्याओं जैसे डिमेंशिया आदि का शिकार हो सकता है। नींद पूरी न लेने की वजह से कई समस्या होती है। आइए जानते है उनके बारे में…
पिछले महीने साइकोसोमैटिक मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया था कि कम नींद लेने वाले लोगों में हृदय रोग, डिमेंशिया, तनाव, चिंता, शुगर और डिप्रेशन जैसी कई बीमारियों का खतरा देखा गया है। पेन स्टेट यूनिवर्सिटी ने इस अध्ययन में करीब चार हजार लोगों पर रिसर्च की है। 10 साल तक चली इस रिसर्च में लोगों की नींद के पैटर्न पर नजर रखी गई। इसके तहत अध्ययन में शामिल लोगों के नींद के पैटर्न को चार भागों में पहचाना गया। इसमें बेहतर नींद, वीकेंड पर अच्छी नींद, झपकी लेने वाले लोग और नींद की बीमारी से पीड़ित लोग आगे आए।
रिसर्च में पाया गया कि अधिकतर लोग कम नींद, अनिद्रा या झपकी लेने के पैटर्न का पालन कर रहे थे। देखा जाए तो सभी पैटर्न स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं कहे जा सकते। इस अध्ययन के दौरान जिन लोगों ने अनिद्रा की शिकायत की उनमें हृदय रोग, मधुमेह, अवसाद और शारीरिक कमजोरी के लक्षण दिखे। साथ ही दिन में बार-बार झपकी लेने वाले लोगों में डायबिटीज और कैंसर के साथ-साथ शारीरिक कमजोरी का खतरा भी देखा गया। कम पढ़े-लिखे और बेरोजगार लोगों में अनिद्रा से पीड़ित होने की अधिक संभावना थी। जबकि दिन में झपकी लेने वाले लोगों में सेवानिवृत्त और बुजुर्ग लोग शामिल थे।
डॉक्टरों का कहना है कि सोने का सही तरीका अपनाने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति अपने लाइफस्टाइल की आदतों में सुधार करें। और नींद हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। नियमित व्यायाम, मोबाइल का कम इस्तेमाल, कैफीन का कम सेवन आपकी नींद में सुधार कर सकता है और यह न केवल आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें :