Saturday, July 27, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़Call Drop: कॉल ड्राप से परेशान? अपनाएं ये टिप्स
Homeट्रेंडिंग न्यूज़Call Drop: कॉल ड्राप से परेशान? अपनाएं ये टिप्स

Call Drop: कॉल ड्राप से परेशान? अपनाएं ये टिप्स

India News (इंडिया न्यूज़), Call Drop: कॉल ड्राप एक ऐसी समस्या है, जिससे सभी परेशान है।  खासकर तब जब आप किसी से कॉल पर बात कर रहें हो और अचानक कॉल ड्रॉप हो जाए। अगर आप भी कॉल ड्राप की इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आएं है, जिन्हे अपनाने से आप इस परेशानी को छुट्टी पा सकते हैं।

सिग्नल स्ट्रेंथ चेक करें

कॉल करते वक्त सिग्नल स्ट्रेंथ जरूर चेक करें। आप कॉल करने के लिए ऐसा जगह जाएं जहां सिग्नल अच्छे आ रहे हों। आप खिड़की के पास या छत पर कॉल कर सकते हैं।

अपने लिए चुनें बेस्ट सिम

आप हमेशा वो सिम चुने जिसके नेटवर्क आपके एरिया में सबसे ज्यादा आते हैं। आप विभिन्न ऑपरेटरों के सिम कार्ड का उपयोग करके तुलना कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपने लिए बेस्ट सिम चुन सकते हैं।

फोन को रखें अपडेट

आप अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें। अपडेट फोन में सिग्नल रिसेप्शन में सुधार करने वाले फिक्स शामिल होते हैं। अगर आपका फोन पुराना है तो नया फोन खरीदें। नए फोन में बेहतर सिग्नल रिसेप्शन तकनीक होती है।

ये भी पढ़ें- Shani Ast 2024: कल शनि के अस्त होते ही इन राशियों पर पड़ेगा असर,…

ये भी पढ़ें-Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बना देश का पहला ऑनग्रिड सोलर एनर्जी प्लांट, ग्रीन एनर्जी को लेकर सरकार की बड़ी पहल

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular