India News CG ( इंडिया न्यूज), Online Fraud: बिलासपुर में एक युवक को ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। ठग ने उसे बोनस प्वाइंट मिलने का झांसा देकर उसके क्रेडिट कार्ड की संपूर्ण जानकारी हासिल कर ली। कुछ समय बाद, उसके बैंक अकाउंट से लगभग एक लाख 28 हजार 641 रुपये निकाल लिए गए। इस मामले में पचपेड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एक ठग ने बोनस प्वाइंट मिलने का वादा करके उसके कार्ड से संपूर्ण जानकारी हासिल की। फिर, कुछ समय बाद, उसके बैंक अकाउंट से लगभग एक लाख से अधिक 28 हजार 641 रुपये निकाल लिए गए। लड़के ने सीधा पचपेड़ी पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पचपेड़ी के रहने वाले दिलीप कुमार बर्मन के पिता अमृतलाल बर्मन खेती किसानी का काम करते हैं। रोज की तरह, वह 10 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे अपने घर में आराम कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। सामने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के कर्मचारी बताया और उसे धोखा दिया।
युवक ने लालच में आकर सभी जानकारी दे दी, परन्तु कुछ देर बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 98 हजार 641 रुपये और सेविंग अकाउंट से 30 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब मोबाइल में रुपए कटने की सूचना आई, तो युवक को यह अचानक जागरूक किया कि उसे धोखा दिया गया है। उसने इस मामले की थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Read More: