India News (इंडिया न्यूज़), Kawardha News: उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भी अपराधियों के ठिकानों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है। दरअसल कवर्धा जिले के ग्राम लालपुर कला में साधराम यादव की हत्या के आरोपित के घर बुलडोजर चलाया गया ।
दरअसल बीते 21 जनवरी को कवर्धा शहर के ग्राम लालपुर कला में साधराम यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। जिसके चलते ही यूपी सरकार ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने के लिए कहा था। इसी के चलते अपराधियों के घरों पर पीला पंजा चलाया गया। आरोपियों का पूरा घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। बता दें कि ये इलाका राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा का है।
Also Read: Raipur Nagar Nigam: नगर निगम द्वारा बकायादारों पर होगी सख्त कार्रवाई , संस्थान होंगे सील
परिजनों ने हत्याकांड के आरोपितों को फांसी की सजा की मांग की है। इससे पहले पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की थी। इन सभी मांगों को लेकर यादव समाज और लालपुरकला के ग्रामीणों ने कवर्धा शहर में रैली निकाल पर जमकर बवाल मचाया था। पीड़ित परिवार ने उस दौरान नारेबाजी भी की।
वहीं अब इस मामले में डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिजनों को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवार को इंसाफ जरूर दिलाया जाएगा। पीड़ित परिजनो से उपमुख्यमंत्री सीएम विजय शर्मा ने मुकालात की और उन्हें आश्वासन दिया है।