Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढIT Raid In CG: होलसेल कास्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों...
Homeछत्तीसगढIT Raid In CG: होलसेल कास्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों...

IT Raid In CG: होलसेल कास्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर ED की रेड, भारी मात्रा में नकली रसीदें की बरामद

India News (इंडिया न्यूज़), IT Raid In CG: छत्तीसगड़ढ़ के रायपुर में आयकर विभाग ने गोलबाजार बंजारी रोड स्थित होलसेल कास्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर रेड की है। मिली जानकारी के अनुसार, कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में लेनदेन के नकली रसीदें मिली है।

विभागीय सूत्रों ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में आयकर विभाग का कहना हैं कि, इस कार्रवाई में टैक्स चोरी के फर्जीवाड़े के मामले के आधार पर कार्रवाई की गई है। ईडी की ओर से यह कार्रवाई बुधवारे देर रात बंजारी रोड स्थित केटी काम्पलेक्स स्थितसंतोष ज्वेलरी और राहुल ट्रेडर्स के ठिकानों पर की गई।

तीन अफसरों ने देर-रात की छानबीन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर अफसरों की टीम तीन गाड़ियों पर पहुंची और कारोबारी की टैक्स रसीद के साथ साथ दुकान के लेनदेन की जांच की गई। जिसमे सबसे ज्यादा संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स की दुकानों में कच्चे तरिके से काम किया गया। यहीं से ईडी की टीम ने संस्थानों से जरूरती दस्तावेज जब्त किए है।

Also Read: Raipur Nagar Nigam: नगर निगम द्वारा बकायादारों पर होगी सख्त कार्रवाई , संस्थान होंगे सील

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular