India News (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। यही कारण है कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्कि बारिश के बौछार का सिलसिला जारी है। बीते दो दिनों से यहां पर बारिश के कारण हवाएं ठंडी हो गई है। जिसके चलते यहां पर ठिठुरन वाली सर्दी पड़ रही है। लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। चलिए जानते है कैसा है आपके क्षेत्र में मौसम का हाल।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। सामान्य से 4.9 डिग्री रहा कम।
Also Read: CG Transfer News: राज्य सरकार ने आइएएस अफसरों के पदों में किया फेरबदल, जानें किसका बढ़ा पद
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में रिमझिम बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा। इसलिए सर्दी में खुद का खास ख्याल रखें। आने-जाने वाले लोग ऐसे में अपना खास ध्यान रखें। बीते कई दिनों से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
ठंड की कहर से लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है। सभी लोग बेसब्री से ठंड कम होने का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिन कई जिलों में सीवियर कोल्ड डे जारी रहा । आज भी कोल्ड डे की यहां पर बनी हुई है।
Also Read: CG Transfer News: वाणिज्यिक कर विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, 21 अधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता