Monday, May 20, 2024
Homeकाम की बातCG Transfer News: राज्य सरकार ने आइएएस अफसरों के पदों में किया...
Homeकाम की बातCG Transfer News: राज्य सरकार ने आइएएस अफसरों के पदों में किया...

CG Transfer News: राज्य सरकार ने आइएएस अफसरों के पदों में किया फेरबदल, जानें किसका बढ़ा पद

India News (इंडिया न्यूड़) CG Transfer News:  छत्तीसगढ़ की सरकार ने 13 आइएएस अफसरों के पद में फेरबदल किया है। ऐसे में चलिए जानते है किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली है। 2008 बैच के आइएएस राजेश सिंह राणा का पद बढ़ा दिया है। इन्हें पंचायत और मीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। साथ ही राणा के पास सीईओ, राज्य कौशल विकास विभाग और सीईओ क्रेडा के पद की जिम्मेदारी भी है। क्रेड सीएम विष्णुदेव साय का विभाग है।

जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

2014 बैच के आइएएस अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी को आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2012 बैच की आइएएस पुष्पा साहू को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का सचिव बनाया गया है। इससे पहले यहां की जिम्मेदारी प्रोफेसर वीके गोयल निभा रहे थे। पदुम सिंह एल्मा को संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान और प्रबंध संचालक अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आनंद कुमार मसीह को आयुक्त, वक्फ सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है। अमृत विकास तोपनो को सीईओ, छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी की जिम्मेदारी मिली है। डा. सी आर प्रसन्ना को निदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास संस्थान की जिम्मेदारी मिली है।

Also Read: Hair Loss: इन 8 अनहेल्दी खाना खाने की आदत…

पुष्पा साहू को संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा, सचिव और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेश सिंह राणा को सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सीईओ, राज्य कौशल विकास विभाग और सीईओ क्रेडा का पद मिला है। ऋतु़राज रघुवंशी को आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं की जिम्मेदारी दी गई है। महादेव कावरे को संचालक, कोष लेखा और पेंशन की जिम्मेदारी मिली है।

डोमन सिंह को अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग, अंबिकापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तुलिका प्रजापति को संचालक, महिला और बाल विकास व प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिरायु परियोजना की जिम्मेदारी दी गई है। गोपाल वर्मा को सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नीलम नामदेव एक्का को सचिव, गृह एवं जेल विभाग के पद की जिम्मेदारी मिली है। अंकित आनंद को सचिव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का पद मिला है।

Also Read: Aaj Ka Rashifal: आज का दिन आपके लिए शुभकारी, जानिए अपना राशिफल

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular