India News (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh News: धान के उठान को लेकर अधिकारियों के सामने बड़ी चुनौती सामने आई है। दरअसल अबकी बार किसानों को 21 क्विंटल धान की खरीदी 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर होने से किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रुपये मिल सकता है। जिससे किसानों को गत वर्ष की तुलना में 25,500 रूपये का ज्यादा मुनाफा होगा। और अब धान खरीदी के लिए राज्य शासन के आदेश का इंतजार किया जा रहा है।
HIGHLIGHTS
दरअसल छत्तीसगढ़ के रायपुर में समर्थन मूल्य पर 103 लाख टन से अधिक की धान खरीदी जा चुकी है। जब्कि इस साल 130 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक कुल 26.62 लाख किसानों ने 33.28 लाख हेक्टेयर धान के रकबे का पंजीयन किया है।
Also Read: CG News: छत्तीसगढ़ में फर्जीवाड़ा मामले में लगेगी रोक, जानें कैसे
ऐसे में अब अधिकारियों के सामने बड़ी चुनौती है। उपार्जन केंद्रों से अभी तक करीब 65 लाख टन का ही धान का घठाव हो चुका है। जिसके कारण कई उपार्जन केंद्रों में धान रखने के लिए जगह ही नहीं बची है। वैसे तो प्रदेश में धान की कटाई और मिंजाई दोनो ही काम पूरे हो चुके है। जिसके चलते उपार्जन केंद्रों पर धान की आवक तेज हो रही है। राज्य सरकार की ओर से इस साल पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के दर से धान खरीदी जा रही है।
दरअसल खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों को प्रति एकड़ 15 क्विंटल कामन धान की 2,040 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की दर से खरीदी के साथ उन्हें प्रति एकड़ 9,000 रुपये की इनपुट सब्सिडी दी गई थी। जिसमे अधिकतम 39,600 रुपये का भुगतान होता था। जिसके चलते किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रुपये मिलेगा। जिससे किसानों को गत वर्ष की तुलना में 25,500 रूपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
Also Read: Raipur News: अब कार पर भी लगाए जाएंगे क्यूआर कोड, जानें कब से शुरू…