India News CG (इंडिया न्यूज), CG News: कोरबा जिले में एक युवती आत्महत्या के मकसद से डैम पहुंची थी, समय रहते लोगों ने पुलिस को सूचना दी और समय पर पुलिस ने उसे कूदने से बचा लिया और अब इस मामले की जांच चल रही है।
किशोरी फोन पर बात कर रही थी और रो रही थी
कोरबा जिले में पुलिस के मौके पर सही एक्शन ने एक युवती की जान बचा ली। कहा जा रहा है कि किशोरी डैम में आत्महत्या करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी ने उसे बचा लिया। दर्री थाना पुलिस ने कोरबा जिले में एक किशोरी की जान को बचाया। भवानी मंदिर के पास दर्री डैम हसदेव नदी पर बने नए पुल पर किशोरी ने छलांग लगाने की कोशिश की थी। युवती फोन पर बात कर रही थी और रो रही थी, थोड़ी देर बाद उसने यह हरकत करने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस ने उसको देख लिया, पुलिस ने किशोरी का ध्यान भटकाने की कोशिश की, जैसे ही किशोरी पुल से कूदने लगी, तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी और किशोरी का हाथ पकड़ लिया, और किशोरी को पुल से नीचे कूदने से बचा लिया ।
आसपास के लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना
किशोरी काफी समय से डैम के ऊपर घूम रही थी और मोबाइल फोन पर बातचीत करती हुई दिखी। राहगीरों ने उसके व्यवहार में चिंता का इशारा किया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और किशोरी को समझाया। किशोरी से पूछताछ की गई, लेकिन उसने अपनी पुल से कूदने की वजह वजह नहीं बताई। दर्री पुलिस ने बताया कि किशोरी के परिजनों को सूचना दी गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, किशोरी सुरक्षित है और अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:-