India News CG (इंडिया न्यूज), CG News: रायपुर में इंटेलिजेंस ब्यूरों और केंद्रीय गृह सचिव के बीच एक बैठक ली गयी है। बैठक में 10 राज्यों के DGP और चीफ़ सेक्रेटरी भी ऑनलाइन माध्यम से शामिल थे। इस बैठक में आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने और नक्सलियों के बढ़ते आतंक के खिलाफ रणनीति बनाए जाने पर चर्चा की गई। जिस तरह कश्मीर में आतंकयों के खिलाफ टारगेट बेस्ड आपरेशन लांच होते है, ठीक उसी प्रकार नक्सलियों के लिए भी टारगेट बेस्ड आपरेशन लांच की बात आगे रखी गई है।
दो राउंड की बैठाक में हुए बड़े फैसले
छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरों और केंद्रीय गृह सचिव के अधिकारी और 10 राज्यों के DGP और चीफ़ सेक्रेटरी भी ऑनलाइन माध्यम से शामिल थे।
दरअसल,गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और आईबी डायरेक्टर तपन कुमार डेका रायपुर के दो दिन के दौरे पर है। इन्होने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक ली थी। यह बैठक दो राउंड में की गई।
बैठक के पहले राउंड में छत्तीगढ़ और राज्य के आस पास के राज्यों के बड़े अफसर ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए थे। CRPF, DGP के बड़े अधिकारी भी शामिल हुए। इस बीच कानूनी सुरक्षा को लेकर कुछ बातें की गई। शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव हो जाए, इस पर भी चर्चा हुई।
नक्सलियों को भगाने के लिए बनाई जाएगी रणनीति
दूसरे राउंड में नक्सल वादियों के खिलाफ नई योजना बनाने पर बात हुई। इसमें अभिताभ जैन( मुख्य सचिव ) DGP अशोक जुनेजा और अन्य बड़े अधिकारी शामिल थे। कुछ दिनों से नक्सलवादियों का क्षेत्र में आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, इस इनपुट के आधार पर इंटेलिजेंस ब्यूरों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की नई रणनीतियां बनाने पर काम करने का फैसला लिया है। बीते दिनों फाॅर्स ने नक्सलियों के बड़े प्लान को फेल कर दिया था, इस विषय को भी सामने लाया गया। नक्सलियों के खिलाफ अब टारगेट बेस्ड ऑपरेशन लांच की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें:-