India News CG (इंडिया न्यूज), CG Accident: नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम जगगुंडा में रहने वाले 3 सगे भाई घर के छत में बिछाने के लिए छिंद का चादर काटने जंगल गए थे, अचानक से जंगल में फैले आग की चपेट में आने से 2 भाई झुलस गए, जिसके बाद उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई घायल है, जिसका उपचार मेकाज में चल रहा था, लेकिन भाई की मौत की खबर का पता चलते ही अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गए।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए घायल के परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण पिता भीमा 26 वर्ष, लछनू 23 वर्ष के अलावा रोहन 24 वर्ष 4 अप्रैल को घर से 3 किमी दूर मोरलमेटा के जंगल में छावनी को काटने के लिए गए हुए थे, छिंद का चादर काटने के दौरान अचानक पहाड़ी में लगे आग को देखने के बाद काटने का काम कर रहे थे, अचानक से चले तेज हवा से सूखे पत्तों में आग लग गई, जिसके चपेट में आने से लक्ष्मण और लछनू दोनों झुलस गए, जबकि एक भाई रोहन भाइयों के लिए पीने का पानी लेने के लिए गया हुआ था।
घटना के बाद लक्ष्मण बेहोश हो गया, जबकि लछनू जलने के बाद भी वहां से पैदल गाँव तक पहुँचा, जिसके बाद घटना की जानकारी लोगों को दिया गया, गाँव वालों के द्वारा घायलों को बेहतर उपचार के लिए नारायणपुर अस्पताल लाया गया, जहाँ से घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ 6 अप्रैल की रात को लक्ष्मण की मौत हो गई, भाई के मौत की खबर के बाद घायल अपने घर चले गए।
ये भी पढ़े :