Shortest Cricketer of World: इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : मिलिए 3 साल के कोरी एडम्स से। कोरी की लंबाई लगभग क्रिकेट स्टंप जितनी है और वे दुनिया के सबसे छोटे क्रिकेटर हैं। इस उम्र में ऐसे क्रिकेट खेलता देखकर उन्हें वंटर किड के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें इस नाम से इसलिए बुलाया जाता है क्योंकि वो अपनी उम्र से लगभग तीन गुना बड़े खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलते हैं। कोरी बिल्कुल प्रोफेशनल क्रिकेटर्स के अंदाज में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं। कोरी के इस शानदार टैलेंट को देखकर बड़े-बड़े क्रिकेटर भी हैरान रह जाते हैं।
कोरी एक अंडर-11 क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उन्होंने सेंट ब्रेवेल्स की तरफ से लिडने सीसी के खिलाफ खेलते हुए विरोधी टीम को सिर्फ 3 रन देकर उनके दो विकेट चटकाए और बल्लेबाजी के दौरान 12 रन भी बनाए। कोरी रोज सुबह 5:30 बजे उठकर क्रिकेट प्रैक्टिस करते है। वे नियमित टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन अपने पिता के क्लब सेंट ब्रेवेल्स के प्रैक्टिस सेशन में जरूर शामिल होते है।
ग्लोसेस्टरशायर में रहने वाले 33 साल के टॉम एडम्स कोरी के पिता हैं। उन्होंने बताया कि कोरी को क्रिकेट बहुत पसंद है। मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि वह मुझसे भी बेहतर है। उसकी उम्र अभी 4 साल की भी नहीं हुई है और अभी से ही एक शानदार ऑलराउंडर जैसा प्रदर्शन कर रहा है। वह 2019 से हर मैच में जा रहा है और उसने तभी से गेंदबाजी और बल्लेबाजी सीखना शुरू कर दिया था।
3-year-old Korey is a future England cricketer in the making! Just as good with the ball as he is the bat! @SWNS #cricket #CricketTwitter #Cricketer #cricketlovers pic.twitter.com/tVF2GKZ0Ao
— Tom Wren (@TomWrenPhoto) September 6, 2022
कोरी के पिता टॉम एडम्स ने बताया कि कोरी ने 16 महीने की उम्र में ही सही तरीके से बैटिंग और बॉलिंग शुरू कर दी थी। इसलिए वह उसके लिए पूरी क्रिकेट किट लेकर आए। जिसमे छोटे पैड और ग्लव्ज नहीं मिले, तो उन्हें हमने कोरी लिए ऑनलाइन खरीदा। उन्होंने बताया की वह कोरी के लिए छोटी बॉलिंग मशीन भी लेकर आए थे।
कोरी के पिता टॉम एक बिल्डर हैं। उन्होंने कोरी को अपना खेल दिखाने के लिए मैदान ले जाना शुरू किया था और वहीं से कोरी की रुचि क्रिकेट में बढ़ने लगी। वे इंग्लैंड के लिए खेलना चाहता है। वह अपने वहां के क्रिकेट क्लब के सेशन के अंत में जूनियर खिलाड़ियों के साथ भी खेलते है। वहां सभी खिलाडी 15 से 18 साल की उम्र के हैं। लेकिन वह उनके साथ खेलते भी है और उन्हें बराबरी की टक्कर भी देते हैं।
Read More : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े किसान भी बने 6000 रुपए के लिए गरीब किसान
यह भी पढ़ें : 15 दिन से चल रहा अनियमित कर्मचारियों का आंदोलन खत्म, 3 दिन से सड़क पर बैठे