India News (इंडिया न्यूज़) KKR vs RR: आईपीएल (IPL) के16 वे सीजन का आज 56वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड इडन गार्डन में खेला गया। बता दें कि राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं पहली पारी खेलते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं। जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर 151 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
आज के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। बता दें कि राजस्थान की टीम को इस सीजन में छठी जीत मिली है। हालांकि कोलकाता की टीम के लिए ये सातवीं हार है। इस हार के साथ कोलकाता सातवे स्थान पर पहुंच गई है।
बता दें कि यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने 121 रन की साझेदारी की है। यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 98 बनाया है। वहीं संजू सैमसन ने नाबाद 48 रन की पारी खेली है। आज के मैच में राजस्थान की टीम की ओर से जोस बटलर का विकेट गिरा है। बटलर दूसरी ओवर में जीरो रन पर आउट हो गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर्स : , सुयश शर्मा, मनदीप सिंह और वैभव अरोड़ा।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।