होम / हिटमैन को लेकर फैंस में दिखी जबरदस्त दीवानगी, रोहित को एक नजर देखने के लिए लगा ट्रैफिक जाम

हिटमैन को लेकर फैंस में दिखी जबरदस्त दीवानगी, रोहित को एक नजर देखने के लिए लगा ट्रैफिक जाम

• LAST UPDATED : August 17, 2022

इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Rohit Sharma Fans : भारतीय क्रिकेट ने विश्व क्रिकेट जगत को एक से बढ़कर एक स्टार क्रिकेटर दिए हैं। इन स्टार क्रिकेटरों में सुनील गवास्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे नाम शामिल रहे हैं। फैंस अपने इन चहेते स्टार्स को देखने के लिए इस कदर बेसब्र रहते हैं कि जब भी उन्हें अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाने का भी मौका मिलता है तो वह दीवानगी की सारी हदें पार कर देते हैं। लेकिन कभी-कभी फैंस का यह प्यार उनके स्टार खिलाडियों को परेशानी में भी डाल देता है, ठीक ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी देखने को मिला है।

Rohit Sharma replaces Virat Kohli as India's ODI Captain ahead of SA tour,  BCCI announces squad for Tests

वर्तमान में दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक, रोहित शर्मा प्रशंसकों को दीवाना बनाने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने इसे एक बार फिर साबित कर दिया। 15 अगस्त को जब रोहित मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अपने एक दोस्त को मिलने पहुंचे तो रोहित को एक नजर देखने के लिए रेस्टोरेंट के बाहर देखते ही देखते उनके प्रशंशको का जमावड़ा लग गया। रोहित ने जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर निकलने की कोशिश की, फैंस की भीड़ पूरे जोश में आ गई।

हजारों की संख्या में भीड़ को देखकर भारतीय कप्तान को अंदर ही रुकना पड़ा। यही नहीं हिटमैन के चाहने वालों की गिनती इतनी थी कि भीड़ की वजह से पूरे रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया था। ऐसे में रोहित का वहां से निकलना मुश्किल हो गया था इसीलिए पुलिस ने आकर भीड़ को काबू में किया और ट्रैफिक जाम खुलवाकर रोहित शर्मा को निकाला।

जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं हैं टीम के साथ

टीम इंडिया के कप्तान अभी आराम के चलते भारतीय टीम से बाहर हैं और इसलिए जिम्बाब्वे के खिलाफ कल से शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित की जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि रोहित इसी महीने के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप 2022 से भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे और एक बार फिर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम का नियमित रूप से कप्तान बनने के बाद से रोहित ने भारत के लिए अभी तक एक भी टी20 श्रृंखला नहीं गंवाई है। रोहित शर्मा ने हाल ही में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दिलाई है।

हिटमैन की कमाल की फैन फॉलोविंग

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी के लिए मशहूर रोहित शर्मा करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं। आज रोहित अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट जगत की बुलंदियों पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने शानदार क्रिकेट करियर में बहुत सारे कमाल के रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस समय रोहित क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में इस समय विश्व क्रिकेट में भारत का डंका बज रहा है। रोहित इससे पहले आईपीएल में भी अपनी शानदार कप्तानी का जलवा बिखेर चुके हैं। आईपीएल में रोहित अब तक अपनी टीम मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा 5 बार खिताब दिला चुके हैं। रोहित ने केवल कप्तानी में ही नहीं बल्कि बल्ले से भी क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है। वो वनडे क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

Read More :  प्रदेश में जहां नक्सली फहराते थे काला झंडा, वहां फहराया गया तिरंगा

यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में सीएम मनोहर लाल ने किया राष्ट्रमंडल खेलों के पदकवीरों का सम्मान, सांसद कार्तिक शर्मा ने सीएम को भेंट की द ग्रेट इंडिया रन की मशाल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox