इंडिया न्यूज़, Sports News: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज की शुरुआत 27 सितंबर से राजधानी के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में हो रही है। जिसके चलते प्रदेश की राजधानी में लगातार खिलाड़ियों के आने का सिलसिला जारी है। बता दें कि खिलाड़ियों के लिए रहने का इंतज़ाम मेफेयर गोल्फ रिजॉर्ट में किया गया है जो रायपुर में ही स्थित है। खिलाड़ियों के मुताबिक ही यहाँ वेज और नॉनवेज खाना तैयार किया जाएगा। (Road Safety Cricket Series in Raipur) इसके अलावा खिलाड़ी यहां जिम और गोल्फ का आनंद भी उठा सकते है।
रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में 27 सितंबर को बांग्लादेश-श्रीलंका का मैच दोपहर के समय करीब 3.30 पर शुरू होगा। इसके बाद रात करीब साढ़े 7:30 बजे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच शुरू होगा। इस सीरीज का फाइनल मैच 1 अक्टूबर को खेला जाएग। इसी के चलते कल 25 सितंबर को प्रदेश में श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड के लीजेंड्स क्रिकेट आ रहे है। इनमें तिलकरत्ने दिलशान, ब्रेट ली सनथ जयसूर्या जैसे क्रिकेटर शामिल है।
इस क्रिकेट सीरीज का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करना है। जिसके चलते इस क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इसमें मुख्या टीम इंडिया लीजेंड्स है। बता दें कि इस क्रिकेट सीरीज में युवराज सिंह एवं सचिन तेंदुलकर भी क्रिकेट खेलते दिखेगें। टीम में इस बार नमन ओझा, युसूफ पठान, स्ट्रुअट बिन्नी,सुरेश रैना , प्रज्ञान ओझा और इरफान पठान भी क्रिकेट खेलते दिख सकते है। हालांकि टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ में आगे है। कहा जा रहा है कि सचिन भी अपनी टीम के साथ रायपुर आ सकते है।
स्टेडियम तक दर्शकों को ले जाने के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है। जिसके चलते इन स्थानों पर बसें मिलेगी – नवा रायपुर, क्रिकेट लवर्स बस शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक मिलेगी, NRD , BRTC की बसें भी चलेगी। यह बस रेलवे स्टेशन से शुरू होकर स्टेडियम तक चलेगी। हालांकि इन बसों के लिए निर्धारित शुल्क देकर ही दर्शक बस से यात्रा कर सकेगें।
यह भी पढ़ें : 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू, 14 खेलों में मुकाबला
यह भी पढ़ें : बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी संघ ने की हड़ताल, 5 मांगों को लेकर आंदोलन