इंडिया न्यूज़, Sports News (Road safety cricket tournament): प्रदेश की राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। पिछली बार इस सीरीज में सभी मैच रायपुर में ही खेले गए थे। लेकिन अबकी बार इस सीरीज का आयोजन देश के सभी शहरों में हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार राजधानी में ही फाइनल एवं सेमीफाइनल के मुकाबले होगें। इस सीरीज में सचिन भी क्रिकेट खेलते दिखेगें। इसमें युवराज सिंह, सहवाग जैसे खिलाड़ी मैदान में दिखेगें।
(Events from September 10 to October 1) रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसके लिए मंजूरी अनुराग सिंह ठाकुर और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी। जिसके उपरांत इस सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाली सीरीज को लॉन्च किया जा रहा है। कानपुर और इंदौर, देहरादून जैसे शहरों में इसके ओपनर मुकाबले खेले जाएगें। इसके 2 सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही होगें।
बता दें कि 2021 में भी इस सीरीज के करीब 10 मैच रायपुर में ही खेले गए थे। मेजबानी करने का सारा जिम्मा प्रदेश का ही था। 2021 में भी 8 देशों के खिलाड़ियों ने इस सीरीज में हिस्सा लिया था। इस बार भी इन्ही 8 देशों के खिलाडी इस सीरीज में हिस्सा ले रहे है। इनमें दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और मेजबान भारत इस सीरीज में शामिल है।
(Road safety cricket tournament) 2021 कि बात करें तो ये क्रिकेटर इस सीरीज में शामिल हुए थे: मोंटी पनेसर, युवराज, ब्रायन लारा, केविन पिटरसन, मो कैफ, सहवाग, इरफान पठान, सचिन जैसे खिलाड़यों ने हिस्सा लिया था। जिसके चलते सचिन के बल्ले का जादू देखकर क्रिकेट फैंस में भी जोश भर गया था (Yuvraj and Virat)। इस मैच में सचिन और सहवाग कि जोड़ी ने तो धूम ही मचा दी थी।
अबकी बार खिलाड़ियों के रुकने के लिए रायपुर का मेफेयर रिजॉर्ट होटल के कमरे बुक किये है। कहा जा रहा है कि इस होटल में करीब 15 दिन के लिए आम लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। जिसके चलते खिलाडी इस होटल में रहेंगे। इस होटल को हाइ सिक्योरिटी जोन बना दिया गया है। खिलाड़ियों की सुरक्ष का पूरा जिम्मा राजधानी पुलिस का होगा।
यह भी पढ़ें : PSC लेगा प्यून के 91 पदों के लिए परीक्षा, पोस्ट ग्रेजुएट वाले विद्यार्थी ने भी भरे फार्म
यह भी पढ़ें : प्रदेश में EV वाहनों पर नहीं लगेगा टैक्स, नई परिवहन नीति पेट्रोल -डीज़ल गाड़ियों के टैक्स बढे