RCB VS KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 16 वें सीजन का 36 वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होगी। पिछले मैच में कोलकाता को 81 रन से जीत मिली थी।
दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सात में से चार मैचों में जीत मिली है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात में से केवल दो मैचों मे जीत हासिल हुई है। इस पदर्शन के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अंक तालिका पर 8 पॉइंट्स के साथ नंबर 5 पर है। वहीं कोलकाता की टीम 4 पॉइंट्स के साथ 8वे नंबर पर है। अबतक के सीजन में दोनों के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 17 में KKR और 14 में RCB को जीत मिली है।
पिच के बारें में बात करें तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। इस स्टेडियम में स्पिनर खासकर लेग स्पिनर की भी अहम भूमिका रहती है। हालांकि आज बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, हर्षल पटेल और सुयश प्रभुदेसाई।
इम्पैक्ट प्लेयर : कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाक, फिन एलिन, आकाशदीप और अनुज रावत।
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुयश शर्मा, उमेश यादव, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजे, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : वैभव अरोड़ा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, लिटन दास और कुलवंत खेजरोलिया।