मोहाली में चल रहें आईपीएल के 16वें सीजन का 18वां मैच का पहला पारी खत्म हो चुका है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 153 रन बनाकर गुजरात के सामने 154 रनों का लक्षय रखा है। अगर दोनों टीमें के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं। जो भी टीम इस मैच को जितेगी वो अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में शामिल हो जाएगी।
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। मैच की शुरुआत में ही 28 रनों के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा है। एक ओर कप्तान धवन ने आठ गेंदों में आठ रन हीं बना पाएं। वहीं, प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। गुजरात के लिए मोहित शर्मा को दो विकेट मिलें हैं। वहीं, अन्य सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट में ही संतोष करना पड़ा है।
गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
सबस्टीट्यूट्सः विजय शंकर, शिवम मावी, जयंत यादव, अबिनव मनोहर, श्रीकर भरत।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।
सबस्टीट्यूट्सः हरप्रीत भाटिया, राहुल चाहर, सिकंदर रजा, अथर्व ताइदे, गुरनूर बराड़।