होम / Pak vs Eng :पाकिस्तान ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 3 रन से हराया, उस्मान कादिर ने लपका गजब का कैच

Pak vs Eng :पाकिस्तान ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 3 रन से हराया, उस्मान कादिर ने लपका गजब का कैच

• LAST UPDATED : September 26, 2022

इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Pak vs Eng :  बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 3 रनों से रोमांचक जीत हासिल कर ली है। इस मैच के बाद यह सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर आ गई है। चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य हासिल करने उतरी इंग्लैंड की टीम 163 रनों पर ही सिमट गई।

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान और हैरिस राउफ जीत के हीरो रहे। लेकिन इस मैच में पाक टीम के युवा स्पिनर उस्मान कादिर ने अपनी शानदार फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया। उस्मान कादिर ने रविवार को इंग्लैंड ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का ऐसा लाजवाब कैच पकड़ा जिसे देखकर पाकिस्तानी फैंस पूरी तरह से झूम उठे। उनकी इस कमाल फील्डिंग की बदौलत इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

167 रनों के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में मोहम्मद हसनैन ने पटकी हुई गेंद फेंकी, जिस पर हेल्स ने मिड विकेट की तरफ शॉट मारा। गेंद तेजी से हवा में ट्रैवल कर रही थी कि तभी शार्ट मिड विकेट पर खड़े उस्मान कादिर ने कमाल की छलांग लगाकर एक अद्भुत कैच पकड़ लिया और एलेक्स हेल्स को पवेलियन की राह दिखाई।

रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता पाक

इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 3 रनों से मात दी। पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेटों के नुक्सान पर 166 रन का स्कोर बनाया था। उसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों को 163 रनों पर रोक लिया। पाक टीम की तरफ से हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज को 3-3 विकेट मिले। वहीं मोहम्मद हसनैन को दो और वसीम को एक सफलता हासिल हुई।

मेहमान टीम की तरफ से हैरी ब्रुक ने सबसे अधिक 34 रन बनाए जबकि बेन डकेट ने 33 और कप्तान मोइन अली ने 29 रनों का योगदान दिया। इससे पहले पाकिस्तानी ओपनर फिर रंग में नजर आए। कप्तान बाबर आजम और मोहम्माद रिजवान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। बाबर ने 36 रन बनाए तो वहीं रिजवान ने 88 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड के लिए रीस टोपली ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।

रोमांचक मोड़ पर 7 मैचों की सीरीज

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों टी-20 बेहद रोमांचक होती जा रही है। सीरीज में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। तीसरा मैच गंवाने के बाद पाक टीम ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खड़ा कर दिया है। सीरीज का अगला मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।

तीसरा टी-20: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से सीरीज में पाक टीम से आगे निकल गई। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 63 रनों से मात दी थी। इस तरह मेहमान टीम सीरीज में पाकिस्तान से 2-1 से आगे हो गई थी। इस मुकाबले इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम के सामने 221 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। हैरी ब्रुक ने 35 गेंदों पर सबसे अधिक 81 रन बनाए थे। उन्होंने इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान 8 चौके और 5 छक्के जड़े थे।

दूसरा टी-20: पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 में शानदार वापसी की और अंग्रेजों को एक तरफा मुकाबले में 10 विकेट धूल चटाई। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली थी। हालांकि इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम को 200 रनों का लक्ष्य दिया था। मेहमान टीम की ओर से कप्तान मोइन अली ने सबसे अधिक 55 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से यह मैच आसानी जीत लिया था। इस मैच में पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, वहीं मोहम्मद रिजवान भी 88 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

पहला टी-20: सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में पाक टीम ने इंग्लैंड को 157 रनों का टारगेट दिया था। जिसे वनडे की वर्ल्ड चैंपियन टीम ने एलेक्स हेल्स की 53 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पीछे छोड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox