IPL 2023: (Mumbai gave a target of 172 runs to Bangalore) सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन (एमआई) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 172 रनों का लक्ष्य दिया है। खराब शुरुआत के बाद एमआई के पिछले सीजन के हिरो रहे तिलक वर्मा ने इस बार भी एमआई की लाज बचाते हुए टीम को एक अच्छे टोटल को पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तिलक ने 84 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे।
Innings Break!@mipaltan post a competitive total of 171/7 on board courtesy of @TilakV9's incredible unbeaten fifty 👌🏻👌🏻
Will it be enough for @RCBTweets ❓
Join us for the chase shortly!
Scorecard ▶️ https://t.co/ws391sGhme#TATAIPL | #RCBvMI pic.twitter.com/a4O5C0EmQH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
आईपीएल की सबसे सफल टीम माने जाने वाली मुंबई इंडियन की आज नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली पारी खेली है। एमआई की टॉप चार बल्लेबाज कुल 50 रन भी नहीं बना पाए। कप्तान रोहित शर्मा (1), ईशान किशन (10), कैमरन ग्रीन (5) और सूर्याकुमार यादव (15) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने डूबते हुए मुंबई को ना सिर्फ तिनके का सहारा दिया है बल्कि एमआई को एक अच्छे टोटल को हासिल करने में अपनी जान लगा दी है। तिलक वर्मा ने 182 की स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली। आपको बता दें कि तिलक वर्मा वहीं बल्लेबाज है जिन्होंने पिछले सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाजों ने प्रभावशाली पारी नहीं खेली है।
8️⃣4️⃣* runs
4️⃣6️⃣ balls
9️⃣ fours
4️⃣ sixesThat was one sparkling knock from the @mipaltan youngster ✨ #TATAIPL | #RCBvMI
Relive @TilakV9 superb innings here 🎥🔽https://t.co/QW1d6r66vN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
कर्ण शर्मा ने लिए दो विकेट
एमआई के 123 रनों पर 7 विकेट लेने के बाद भी आरसीबी के गेंदबाज एमआई के 150 के अंदर नहीं रोक पाई। सबसे ज्यादा मंहगे मैक्सवेल साबित हुए। मैक्सवेल ने अपने एक ओवर में 16 रन खाए। वहीं अपने चार ओवरों की स्पेल में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा रन पिटवाए। पटेल ने चार ओवर में 43 रन खर्च किए। कर्ण शर्मा ने दो विकेट लिए, वहीं सिराज, टोप्ले, आकाश दीप, हर्षल पटेल, और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिला।