India News (इंडिया न्यूज़), SRHvsKKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम,हैदराबाद में खेला जा रहा है। आज के मैच में टॉस जीतकर कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अगर दोनों के प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता की टीम 9 मैच में से 6 मैच में हार कर छह अंक के साथ अंक तालिका पर आठवे स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर खड़ी हैदराबाद की टीम 8 मैच में से 5 मैच हार कर छह अंक के साथ नौवे स्थान पर है।
आज के मैच में कोलकता की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेविड वीजे और नारायण जगदीसन की जगह पर जेसन रॉय और वैभव अरोड़ा को टीम में वापस लिया है। वहीं हैदराबाद की तरफ से कार्तिक त्यागी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का पहला मैच खेंलने वाले हैं। कोलकता की ओर से सुयश शर्मा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर दूसरी पारी में आएंगे। वहीं मार्को यानसेन की भी टीम में वापसी हुई है।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील हौसेन,मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और उमरान मलिक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : कार्तिक त्यागी,मयंक डागर, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, टी नटराजन।
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, टिम साउदी, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय और कुलवंत खेजरोलिया।