आज आईपीएल के 16वें सीजन के 21वा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच चल रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए बनाए गए कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। वहीं इस मैच की पहली पारी खत्म हो चुकी है। इस पारी में लखनऊ ने पंजाब के सामने 160 रन का लक्ष्य दिया है। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान केएल राहुल ने बनाए हैं। उन्होंने 56 गेंद पर 74 रनों की पारी खेली है। इस दौरान राहुल ने आठ चौके और एक छक्का लगाया है।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पावरप्ले के दौरान अच्छा खेला है। उन्होंने मेयर्स और हुड्डा के विकेट गिरने के बाद क्रुणाल पंड्या के साथ पारी आगे बढ़ाई। उन्होंने टीम का स्कोर 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और 40 गेंदों में अपनी अर्धशतक पूरी की है। 74 रन पर अर्शदीप सिंह ने उनका विकेट लिया। इस आईपीएल सीजन में कप्तान की पहली अर्धशतक है। इसी के साथ उन्होंने 4000 आईपीएल रन भी पूरा कर लिया है।
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।