आज आईपीएल का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। बती दें कि इससे पहले दोनों टीमें 2-2 मैच जीत चुकी थी। लेकिन आज की जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका पर उपर आ गयी है।
पहली पारी खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 176 रनों का टारगेट दिया था। इस पारी में टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाया था। पहली पारी में जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए थें। राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने दो-दो विकेट लिए। जैम्पा और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला।
चेन्नई की तरफ से खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने 32 की पारी खेली है। वहीं डेवोन कॉन्वे ने 50 और अजिंक्य रहाणे ने 31 रन की पारी खेली। जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहें। चेन्नई के लिए आकाश सिंह,रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए है।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
सब्सटीट्यूट्स: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फेरेरिया, एडम जैम्पा, जो रूट।
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सिसांदा मगाला, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।
सब्सटीट्यूट्स: अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रसीद, राजवर्धन हंगरगेकर।