बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन का 21वा मुकाबला थोड़ी देर में शुरु हो जाएगा। आज के मैच में लखनऊ और पंजाब आमने-सामने होंगे। हालांकि पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं इस मैच की कप्तानी शिखर धवन की जगह सैम करेंगे। सैम ने बताया कि धवन चोटिल होने के कारण आज का मैच नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि आज का मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है।
बता दें पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन आज का मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम की कप्तानी सैम करन करेंगे। धवन चोटिल होने के कारण मैच नहीं खेल पा रहें हैं। टॉस के दौरान सैम ने बताया कि धवन को हल्की चोट लगी है। वो जल्द ठीक हो जाएंगे। आज के टीम में सिकंदर रजा की वापसी हुई है।
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।