आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच मुकाबला बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में हो रहा है। आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 197 रन बनाया । अब राजस्थान को अगर मैच जीतना है तो उसे 198 रन बनाना होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं और यह मैच भी अपने नाम कर लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेंगी। अगर राजस्थान की टीम यह मैच जीतती है तो अंक तालिका में शीर्ष पर आ सकती है। आपको बता दें कि गुवाहाटी का बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान का दूसरा होम ग्रउंड है।
पंजाब किंग्स की शानदार शुरुआत
पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की थी। पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के पंजाब का स्कोर 63 था। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शुरुआत की थी और 60 रन बनाए थे>
शिखर धवन की नाबाद पारी
शिखर धवन ने नाबाद 86 रन बनाए। जीतेश शर्मा ने भी 27 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए। चहल और अश्विन को एक-एक विकेट मिला।