आज आइपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा था। जिसमें लखनऊ को 10 से जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के लिए उनका यह तीसरा मैच था। इस जीत के साथ लखनऊ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। लखनऊ को इस जीत के साथ 8 अंक मिला है। पहली पारी में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए।वहीं जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सके।
राजस्थान के तरफ से खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए हैं। वहीं, जोस बटलर ने 40 रन की पारी खेली है। आवेश खान को इस ओवर के आखिरी में दो विकेट मिला है। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल और चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल का विकेट लिया है। इससे पहले उन्होंने शिमरोन हेटमायर का विकेट भी लिया था। आवेश ने कुल मिलाकर तीन विकेट लिए है।
प्लेइंग इलेवन राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एम अश्विन, डोनेवन फरेरा, नवदीप सैनी और जो रूट।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़
ये भी पढ़े- टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, जाने प्लेइंग-11