IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज शुक्रवार (31 मार्च) को हो गया। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अजेय अभियान जारी रखा। सीएसके(CSK) पर उसकी ये लगातार तीसरी जीत है। अब तक गुजरात को चेन्नई के खिलाफ हार नहीं मिली है।
Winning start ✅
Grinning captain ☺️@gujarat_titans begin their #TATAIPL 2023 campaign with a victory at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 👏 👏#GTvCSK | @hardikpandya7 pic.twitter.com/fF07DH20ia— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
राशिद खान को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
शुभमन गिल के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। राशिद खान को तीन गेंद पर 10 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2⃣ wickets & then, a cameo with the bat!👌 👌@rashidkhan_19 bags the Player of the Match award as @gujarat_titans seal a 5⃣-wicket win in the #TATAIPL 2023 season opener! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/0Rxj509mqj
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
शुभमन गिल ने लगाया शानदार अर्धशतक
शुभमन गिल ने 36 गेंद पर 63 रन बनाकर गुजरात को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। विजय शंकर ने 21 गेंद पर 27 रन, ऋद्धिमान साहा ने 21 गेंद पर 25 और साई सुदर्शन ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या आठ रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया 14 गेंद पर 15 और राशिद खान तीन गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए राजवर्धन हंगरगेकर ने तीन विकेट लिए। वहीं, रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।
A winning start for @gujarat_titans, courtesy @ShubmanGill 👏 👏
His instrumental 63 in the run-chase makes him the the top performer from the second innings of the opening clash of #TATAIPL 2023 👌 👌 #GTvCSK
A summary of his innings 👇 pic.twitter.com/CIxJ9GtNl1
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
गायकवाड़ ने चेन्नई के लिए बनाए सर्वाधिक रन
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 92 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। उनके अलावा मोईन अली ने 23 रन की पारी खेली। धोनी ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया। उन्होंने सात गेंद में 14 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जोशुआ लिटिल को एक विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियम्सन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।
गुजरात टाइटंस के सब्सीट्यूट: बी साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, केएस भरत।
चेन्नई सुपरकिंग्स के सब्सीट्यूट:: तुषार देशपांडे, शुभ्रांसु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, निशांत सिंधु।