होम / आज के मैच में इन रिकॉर्डस पर रहेगी रोहित की नजर, बस बनाने होंगे इतने रन

आज के मैच में इन रिकॉर्डस पर रहेगी रोहित की नजर, बस बनाने होंगे इतने रन

• LAST UPDATED : August 6, 2022

इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : IND vs WI 4th T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया आज होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मुकाबला आज भारतीय समय के हिसाब से रात 8 बजे फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरी तरफ मेजबान टीम के लिए आज का मुकाबला करो या मरो जैसा होगा और इसलिए निकोलस पूरन की अगुवाई वाली कैरेबियाई टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी।

अगर वेस्टइंडीज ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो सीरीज दो-दो से बराबर हो जाएगी और सीरीज का फैसला पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले पर निर्भर करेगा। जिससे 7 अगस्त को यानी कल होने वाले आखिरी मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। फिलहाल सभी की निगाहें आज होने वाले चौथे टी-20 मैच पर टिकी रहेंगी। आज होने वाला मुकाबला इसलिए भी बेहद अहम होने वाला है क्योंकि आज के मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास कुछ बेहतरीन रिकॉर्डस अपने नाम करने का मौका होगा।

46 रन बनाते ही रोहित बना देंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड (IND vs WI 4th T20)

भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज होने वाले चौथे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जिस समय बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेंगे, उस समय उनके सामने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा। बल्लेबाजी के दौरान रोहित जैसे ही 46 रन बना लेंगे तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रनों के आंकड़े को छू लेंगे और इस मुकाम तक पहुुंचने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

हिटमैन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर में अब तक 131 मैचों की 123 पारियां खेलकर 3454 रन बटोरे हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 32.28 और स्ट्राइक रेट 139.83 का रहा है। इसके अलावा इस फॉर्मेट में रोहित के बल्ले से अब तक 27 हाफ सेंचुरी और 4 शतक भी निकले हैं। भारतीय कप्तान इस समय टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर काबिज हैं। रोहित के बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 116 टी-20 मैचों में 3399 रनों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

हिटमैन निकलेंगे अफरीदी से आगे (IND vs WI 4th T20)

वेस्टइंडीज के खिलाफ आज होने वाले चौथे टी-20 में एक और रिकॉर्ड भी कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर होगा। इस रिकॉर्ड को भी रोहित अपनी बैटिंग के समय हासिल कर सकते हैं। यदि रोहित शर्मा आज के मैच में 3 छक्के लगाने में सफल रहते है तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन जाएंगे। 3 छक्कों की मदद से हिटमैन पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पछाड़ देंगे।

इस समय अफरीदी 476 छक्कों के साथ रोहित शर्मा से आगे हैं। रोहित शर्मा अब तक 474 लगा चुके हैं और भारतीय क्रिकेट फैंस को आज उनसे अफरीदी से आगे निकलने की पूरी उम्मीद होगी। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। इस रेस में गेल 553 छक्कों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं।

विलियम्सन के रिकॉर्ड पर भी होगी नजर (IND vs WI 4th T20)

मेन इन ब्लू अगर आज फ्लोरिडा में जीत का डंका बजाने में कामयाब रहती है तो रोहित शर्मा बतौर कप्तान एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। आज के मैच में जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को पीछे छोड़ देंगे। विलियम्सन ने अब तक 56 मैचों न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए 28 मुकाबले जीते हैं जबकि भारतीय कप्तान ने 34 मुकाबलों में टीम की अगुवाई करते हुए 28 बार ही भारत को जीत दिलाई है। रोहित शर्मा आज का मैच जीतकर केन विलियम्सन से आगे निकल सकते हैं।

Read More :  बस्तर में आज से 9 अगस्त तक फ्री आंख जांच कैंप, 2 हज़ार लोगों की जांच का लक्ष्य

यह भी पढ़ें :  दुर्ग जिले में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए SDM और SDOP रखेगी नजर,तुरंत होगा समाधान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube.

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox