इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : IND vs WI 1st T20 : टीम इंडिया वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया करने के बाद अब टी-20 में भी कैरेबियाई टीम को उसी के घर में धूल चटाने के लिए तैयार है। टी-20 सीरीज की शुरुआत आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले पहले मुकाबले से होगी। भारतीय टीम के हौंसले काफी बुलंद हैं और टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से टीम का मनोबल और भी ज्यादा बढ़ गया है।
वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले शिखर धवन को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। वनडे सीरीज में 3-0 से करारी हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम भी इस छोटे फॉर्मेट में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे की 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे रविंद्र जडेजा को टी-20 टीम में भी शामिल किया गया है, हालांकि उनके खेलने पर अब भी सस्पेंस है।
टीम इंडिया के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अब तक बेहद शानदार रहा है। रोहित की कप्तानी में भारत अब तक एक भी सीरीज नहीं हारा है। वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में वापसी कर रहे हिटमैन अपने इस शानदार रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेंगे।
दूसरी तरफ निकोलस पूरन की अगुवाई वाली कैरेबियाई टीम वनडे सीरीज के खराब प्रदर्शन को भुलाकर इस सीरीज में पलटवार करना चाहेगी और इसीलिए टीम में शिमरोन हेटमायर और ओडियन स्मिथ बिग हिटर्स को शामिल किया गया है।
आज खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के खेलने पर सवाल बरकरार है। जडेजा को वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही घुटने में चोट लग गई थी और इसी वजह से वो सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
सूत्रों के अनुसार जडेजा अभी तक चोट से पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं और उनका पहले टी-20 मैच में भी खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी खेला जाना है। इस मुकाबला की शुरुआत भारतीय समयनुसार शाम आठ बजे होगी। मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले शाम 7 बजकर 30 मिनट पर टॉस किया जाएगा। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स और डीडी प्रसार भारती पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, ओबेद मैककॉय और हेडन वॉल्श जूनियर/अल्जारी जोसेफ
Read More : रायपुर में 48 घंटे के लिए नहीं आएगा पानी, दो फिल्टर प्लांट जोड़ने के कारण पानी की सप्लाई में रुकावट
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया एग्रीकल्चर ड्रोन एवं एग्री एंबुलेंस, अब ड्रोन से होगा फसलों पर छिड़काव