होम / भारत-विंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आगाज़ आज, सर जडेजा की वापसी पर सवाल बरकरार

भारत-विंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आगाज़ आज, सर जडेजा की वापसी पर सवाल बरकरार

• LAST UPDATED : July 29, 2022

इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : IND vs WI 1st T20 : टीम इंडिया वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया करने के बाद अब टी-20 में भी कैरेबियाई टीम को उसी के घर में धूल चटाने के लिए तैयार है। टी-20 सीरीज की शुरुआत आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले पहले मुकाबले से होगी। भारतीय टीम के हौंसले काफी बुलंद हैं और टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से टीम का मनोबल और भी ज्यादा बढ़ गया है।

वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले शिखर धवन को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। वनडे सीरीज में 3-0 से करारी हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम भी इस छोटे फॉर्मेट में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे की 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे रविंद्र जडेजा को टी-20 टीम में भी शामिल किया गया है, हालांकि उनके खेलने पर अब भी सस्पेंस है।

रोहित की कप्तानी में नहीं गवाई कोई सीरीज (IND vs WI 1st T20)

टीम इंडिया के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अब तक बेहद शानदार रहा है। रोहित की कप्तानी में भारत अब तक एक भी सीरीज नहीं हारा है। वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में वापसी कर रहे हिटमैन अपने इस शानदार रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेंगे।

Rohit Sharma named as Team India's ODI captain, replaces Virat Kohli | PINKVILLA

दूसरी तरफ निकोलस पूरन की अगुवाई वाली कैरेबियाई टीम वनडे सीरीज के खराब प्रदर्शन को भुलाकर इस सीरीज में पलटवार करना चाहेगी और इसीलिए टीम में शिमरोन हेटमायर और ओडियन स्मिथ बिग हिटर्स को शामिल किया गया है।

क्या जडेजा को मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका ? (IND vs WI 1st T20)

आज खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के खेलने पर सवाल बरकरार है। जडेजा को वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही घुटने में चोट लग गई थी और इसी वजह से वो सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

IND vs SL 2022: Ravindra Jadeja Brings Out 'Thagged Le' Gesture From Pushpa After Taking a Wicket | Watchसूत्रों के अनुसार जडेजा अभी तक चोट से पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं और उनका पहले टी-20 मैच में भी खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है।

कब और कहां देखें लाइव मैच (IND vs WI 1st T20)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी खेला जाना है। इस मुकाबला की शुरुआत भारतीय समयनुसार शाम आठ बजे होगी। मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले शाम 7 बजकर 30 मिनट पर टॉस किया जाएगा। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स और डीडी प्रसार भारती पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन-11

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, ओबेद मैककॉय और हेडन वॉल्श जूनियर/अल्जारी जोसेफ

Read More :  रायपुर में 48 घंटे के लिए नहीं आएगा पानी, दो फिल्टर प्लांट जोड़ने के कारण पानी की सप्लाई में रुकावट

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया एग्रीकल्चर ड्रोन एवं एग्री एंबुलेंस, अब ड्रोन से होगा फसलों पर छिड़काव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox