इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Ind vs Pak Asia Cup 2022 : बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को क्रिकेट फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी देते हुए एशिया कप 2022 के मुकाबलों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से भी पर्दा उठा दिया है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है। जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। पिछले पांच साल में यह दूसरी बार होगा जब यूएई एशिया कप की मेजबानी करेगा।
एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त को अफगानिस्तान और श्रीलंका के मैच से होगी। इस बार एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितम्बर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछली बार 2018 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। भारत और पाकिस्तान के 28 अगस्त के बाद टूर्नामेंट के सुपर-4 स्टेज में भी दूसरी बार भिड़ने की अधिक संभावना है।
दोनों टीमें आखिरी बार पिछले साल दुबई में ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के दौरान टकराईं थीं। 24 अक्टूबर 2021 को खेले गए इस मैच में भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस शानदार जीत साथ पाकिस्तान पहली बार भारत को किसी विश्व कप में हराने में कामयाब रहा था।
लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत एक बार फिर से पड़ोसी टीम को कड़ी टक्कर देने और उनके खिलाफ अपना दबदबा कायम करने का उम्मीद करेगा। हालांकि बाबर आजम के नेतृत्व में पाक टीम एक बार फिर टीम इंडिया को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
27 अगस्त से शुरू होने जा रहा एशिया कप का यह 15वां संस्करण होगा। एशिया कप के इतिहास की बात करें तो यह टूर्नामेंट1984 में शुरू हुआ था। भारत ने अब तक 13 बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया है और सबसे ज्यादा सात बार खिताब अपने नाम किया है। जबकि तीन बार टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल तक तो पहुंची मगर खिताब जीतने में असफल रही।
भारत के बाद सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के मामले में श्रीलंका का नाम आता है। श्रीलंका की टीम 5 बार एशिया कप की चैंपियन रह चुकी है। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम 6 बार इस टूर्नामेंट की रनर-अप भी रह चुकी है। जबकि दो बार पाकिस्तान की टीम खिताब जीतने में सफल रही है
27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई
28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह
31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर, दुबई
1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई
2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, शारजाह
3 सितंबर – बी1 बनाम बी2, शारजाह
4 सितंबर – ए1 बनाम ए2, दुबई
6 सितंबर – ए1 बनाम बी1, दुबई
7 सितंबर – ए2 बनाम बी2, दुबई
8 सितंबर – ए1 बनाम बी2, दुबई
9 सितंबर – बी1 बनाम ए2, दुबई
11 सितंबर – फाइनल, दुबई
Read More : 8 लाख के इनामी नक्सल पति-पत्नी ने किया सलेंडर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
यह भी पढ़ें : बस्तर में बारिश के चलते भी पुलिस का ऑप्रेशन जारी, डीजीपी लीड कर रहे ऑप्रेशन