इंडिया न्यूज़,छत्तीसगढ़: IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारूओं को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट इतिहास में एक नई उपलब्धि भी हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने टी-20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था।
टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेटों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। यह जीत भारतीय टीम के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इस जीत के साथ ही भारत ने क्रिकेट इतिहास में एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। टीम इंडिया अब एक साल में सबसे अधिक टी20 मैच जीतने वाली टीम बन गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2022 में अभी तक 29 में से 21 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था।
बता दें कि यह रिकॉर्ड इससे पहले पाकिस्तान के नाम था, जिसने साल 2021 में एक कैलेंडर ईयर में 20 टी-20 मुकाबले जीते थे। लेकिन अब भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ कर इस शानदार रिकॉर्ड पर अपनी मुहर लगा दी है। खास बात यह है कि पाक टीम ने पूरे एक साल में 20 टी20 जीते थे, जबकि टीम इंडिया ने 10 महीने पूरे होने से पहले ही 21 टी-20 मैच जीतकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। इतना ही भारत को इस साल टी-20 फॉर्मेट में अभी कईं मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में रोहित की सेना के पास इस रिकॉर्ड को और बेहतर करने का सुनहरा मौका होगा। टीम इंडिया इस साल बेहतरीन फॉर्म में चल रही है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज पर नजर डालें तो मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने नागपुर में बारिश से प्रभावित दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को 6 विकेट से हराकर शानदार वापसी की थी। हालांकि यह मुकाबला बारिश के कारण 8-8 ओवर का खेला गया था। जिसमें कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 91 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में कप्तान रोहित शर्मा की 20 गेंदों पर 46 रनों की आतिशी पारी के दम पर भारत ने 7.2 ओवर में ही मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी।
इसके बाद कल खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर न केवल सीरीज अपने नाम की, बल्कि एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। भारत इस साल अभी तक 21 टी-20 मुकाबले जीत चुका है।
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया का अगला शिकार साउथ अफ्रीका की टीम होगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत 28 सितंबर से होगी। टी20 सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में भी एक-दूसरे को चुनौती देती नजर आएंगी। इसके बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। वर्ल्ड कप में सुपर 12 में भारत लीग राउंड में 5 मैच खेलेगा। लीग राउंड के बाद अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा तो उसके पास दो मैच और खेलने का मौका होगा।
वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर भी भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। इस प्रकार रोहित की टीम के पास अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को विशाल रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा।
यह भी पढ़ें : क्या बिग बॉस सीजन 16 में होगी राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी की शादी ?