इंडिया न्यूज़, Sports News: प्रदेश में अब 19 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है इस आयोजन में करीब 15 देश हिस्सा लेने जा रहे है, जिनमें भारत, रूस, यूक्रेन, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, जॉर्जिया, अमेरिका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे कजाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल शामिल है। खास बात यह है कि इसमें रूस औऱ यूक्रेन के खिलाडी भी हिस्सा ले रहे है। जिन देशों में काफी समय से युद्ध चल रहा है। लेकिन यहां खिलाड़ी भी अब शांतिप्रिय ढंग से चेस खेलेगें।
इस खेल का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा (CM Bhupesh Baghel) । जैसे की पहले भी बताया है कि यह खेल 19 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक खेला जाएगा (will be held in Chhattisgarh from 19 to 28 September) । यह खेल का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रायपुर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षण में किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस स्तर की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित कराई जा रही है।
इस खेल में करीब 15 देशों के खिलाडी शामिल होने वाले है जो कुछ इस प्रकार है – 27 इंटरनेशनल मास्टर,16 ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 03 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 14 फिडे मास्टर, इसके अलावा 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स मास्ट के साथ ही करीब 500 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।
बोरिस सवचेंको रूस के ग्रैंड मास्टर को तीसरी वरीयता मिली हुई है जबकि लेवान पंतसुलाइया जॉर्जिया के अनुभवी ग्रैंड मास्टर को शीर्ष वरीयता दी गई है। इस आयोजन से सभी खिलाड़ी अपनी रेटिंग सुधार सकते है , इसमें GM औऱ IM नॉर्म एवं टाइटल भी मिल सकता है। यह आयोजन से पुरे देश का नाम शतरंज खेल के लिए पूरे विश्व में रोशन होगा।
जानकारी के मुताबिक इस खेल में विजेता ट्राफी के अलावा भी करीब 35 लाख की राशि रखी गई है। इस खेल के मुख्या 50 मुकाबलों को दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर देखा जा सकता है। बता दें कि इस खेल के लिए करीब 20 राज्यों के निर्णायकों को चुना गया है जबकि अलंकार भिवगड़े को उप मुख्य निर्णायक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी ने कल बस्तर दौरा किया, NMDC ने किया धोखा नहीं दी नौकरी
यह भी पढ़ें : जाति से नहीं लोगों के विश्वास से जीती जाती है सीटें: टीएस सिंहदेव