IND vs AUS: नागपूर टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में यह टीम 91 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारी पड़े। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 70 रन बनाने के साथ पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए।
Domination 👊
— ICC (@ICC) February 11, 2023
Outstanding effort from India to go 1-0 up against Australia in the Border-Gavaskar Trophy 👌#WTC23 | #INDvAUS | 📝: https://t.co/69XuLpfYpL pic.twitter.com/d6VR2t7Zyp
जीत के साथ ही भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई है। अब टीम इंडिया को सीरीज के बाकी तीन में से दो मैच जीतने है और भारत आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा।
सीरीज से पहले ही स्पिन गेंदबाजी को लेकर डरी हुई थी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज से पहले ही स्पिन गेंदबाजी को लेकर डरी हुई थी और मैच में स्पिन गेंदबाजों ने ही ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़े। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक सेशन में ही ऑल आउट हो गई। नागपुर में तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 32.3 ओवर खेले और 91 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। वहीं, तीसरे दिन ही पहले सत्र में भारत के आखिरी तीन विकेट लेने में ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन लुटा दिए। इनमें से 37 रन तो मोहम्मद शमी ने बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 25 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए।
The Indian spinners have Australia in a tangle 🕸 #WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/69XuLpfYpL pic.twitter.com/CMTPbEqz8W
— ICC (@ICC) February 11, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने मैच शुरू होने से पहले ही घुटने टेक दिए थे। इसी वजह से कंगारू बल्लेबाज न तो स्पिन गेंदबाजों को खेल पाए और न ही तेज गेंदबाजों को। पहली पारी में शमी और सिराज ने ही ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी को दो रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत के लिए मोहम्मद सिराज और शमी ने शानदार शुरुआत की। दो रन के स्कोर पर कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला और लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पहले सत्र में भारत को दो विकेट मिले और ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन बनाए।
109 रन पर ही ऑस्ट्रेलिया ने खो दिए थे पांच विकेट
दूसरे सत्र में जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को 49 रन के स्कोर पर आउट कर 82 रन की साझेदारी तोड़ी फिर मैट रेनशॉ को अगली ही गेंद में आउट कर दिया। कुछ समय बाद स्टीव स्मिथ भी 37 रन बनाकर जडेजा के शिकार बन गए। 109 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर आ गई। हालांकि, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने 53 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन अश्विन ने कैरी को अपने टेस्ट करियर का 450वां शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने पैट कमिंस को खाता भी नहीं खोलने दिया। चायकाल से पहले जडेजा ने टॉड मर्फी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 174/8 कर दिया।
पहली पारी में जडेजा ने लिए पांच विकेट
तीसरे सत्र में जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को 31 रन के स्कोर पर आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पारी में पांच विकेट हासिल किए। इसके बाद अश्विन ने स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर खत्म कर दी। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हुए।
रोहित ने खेली शानदार शतकीय पारी
77/1 से आगे खेलते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की। रोहित और अश्विन ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इसके बाद अश्विन 23 रन बनाकर मर्फी का दूसरा शिकार बने। तीसरे नंबर पर आए पुजारा ने खराब शॉट पर मर्फी को विकेट दिया। वह सिर्फ सात रन बना पाए। लंच के बाद पहली गेंद पर कोहली भी लेग स्टंप के बाहर की गेंद पर मर्फी को विकेट दे गए। उन्होंने 12 रन बनाए और खराब किस्मत के चलते आउट हुए। टेस्ट मैच की पहली पारी में सूर्यकुमार आठ रन बना पाए और लियोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित ने जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला।
जडेजा और अक्षर ने की 81 रन की साझेदारी
रोहित और जडेजा के बीच 61 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान रोहित ने अपना शतक भी पूरा किया। नई गेंद आने के बाद पैट कमिंस ने उन्हें 120 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। इसके बाद आए श्रीकर भरत भी आठ रन बनाकर मर्फी के पांचवें शिकार बने। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत की पारी दूसरे दिन ही खत्म हो जाएगी, लेकिन जडेजा और अक्षर ने ऐसा नहीं होने दिया। इन दोनों ने अब तक 81 रन की साझेदारी की।
तीसरे दिनअश्विन ने पांच और जडेजा शमी ने दो-दो विकेट
अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने तीसरे दिन भारत का स्कोर 321/7 से आगे बढ़ाया। जडेजा जल्द ही आउट हो गए, लेकिन शमी ने अक्षर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। उन्होंने 37 रन बनाए। अंत में अक्षर पटेल 84 रन बनाकर आउट हुए। मर्फी ने पहले ही मैच में सात विकेट अपने नाम किए, लेकिन भारतीय टीम पहली पारी में 400 रन बनाने में सफल रही।
India secure a massive 223-run first innings lead 🔥
— ICC (@ICC) February 11, 2023
Can the visitors fight back? #WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/rzMJy0hmPO pic.twitter.com/MGlbBlqfRW
पहली पारी में भारत को 223 रन की बढ़त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय हो गई थी और कंगारू टीम ने लड़ने का जज्बा भी नहीं दिखाया। अश्विन ने पांच और जडेजा शमी ने दो-दो विकेट लेकर कंगारू टीम को 91 रन पर समेट दिया। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 25 रन बनाए। उनके अलावा डेविड वॉर्नर 10 रन, मार्नस लाबुशेन 17 रन और एलेक्सन कैरी 10 रन ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। इस पारी में अश्विन और जडेजा ने नियमित अंतराल में विकेट लिए। अंत में अक्षर ने मर्फी को आउट किया और शमी ने नाथन आखिरी दो विकेट लेकर भारत को तीसरे दिन ही जीत दिला दी। इस सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा। यह मैच जीतने पर भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 1
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।