Asia Cup 2022 : इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेहद खराब दौर से गुजर रही है। सुपर-4 राउंड के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया को मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। लेकिन श्रीलंका से मिली इस हार ने भारत को न केवल मुश्किल में डाल दिया है बल्कि अब भारत के फाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते भी लगभग बंद हो चुके हैं। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट फैंस अभी भी टीम इंडिया के फाइनल खेलने की उम्मीद लगाकर बैठे हैं और उनके मन में यही सवाल चल रहा है कि क्या भारत अब भी फाइनल खेल सकता है या नहीं?
एशिया कप 2022 में आज सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है। इस मैच की भूमिका इसलिए भी अहम होगी क्योंकि इस मुकाबले का नतीजा ही टूर्नामेंट में भारत की आगे की किस्मत तय करेगा। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस आज अफगानिस्तान की जीत की दुआ करेंगे, क्योंकि अफगानिस्तान के जीतने पर ही भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कुछ हद तक बरकरार रहेंगी।
इतना ही नहीं अगर अफगानिस्तान आज पाकिस्तान को हरा भी देती है तो टीम इंडिया को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 9 सितंबर को होने वाले मैच में श्रीलंका की जीत पर भी निर्भर रहना होगा। इसका मतलब है कि भारत फाइनल में तभी पहुंच पाएगा जब पाकिस्तान अपने दोनों मैच हार जाएगा। लेकिन यदि पाकिस्तान अपनो दोनों मुकाबलों में से एक भी जीत लेता है तो टीम इंडिया के लिए फाइनल के सभी दरवाजे बंद हो जाएंगे।
भारतीय टीम को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने अंतिम मुकाबले में ना केवल जीतना जरूरी होगा बल्कि उसे अफगान टीम को बड़े अंतर से भी हराना होगा। इसके बाद अगर भारत ऐसा करने में कामयाब रहता है तो उसे बाकी टीमों के मैचों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। अगर आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच में अफगानिस्तान पाक टीम को मात दे देता है तो टीम इंडिया फाइनल की रेस में बनी रहेगी। लेकिन यदि पाकिस्तान आज जीत गया तो टीम इंडिया निश्चित रूप से इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसलिए आज होने वाला मुकाबला एशिया कप में भारत का भविष्य तय करेगा।
एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम के सामने एक से बढ़कर एक रूकावटें खड़ी हो गई हैं। लगातार दो मुकाबले हारने के बाद भारत ने खुद को इस कदर मुसीबत में डाल दिया है कि अब उसे खुद के मैच की बजाए दूसरी टीमों के मैचों पर निर्भर करना पड़ेगा। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आज के मैच में यदि पाक टीम हार भी जाती है तो भारत की किस्मत इसके बाद एक और मैच तय करेगा। यह मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा। इस मुकाबले में भी भारतीय टीम पाकिस्तान की हार की दुआ मांगेगी। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही श्रीलंकाई टीम का फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा। इसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के एक-एक मैच जीतने से 2 अंक हो जाएंगे, जिसके बाद तीनों टीमें में बेहतरीन नेट रन रेट वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
Read More : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े किसान भी बने 6000 रुपए के लिए गरीब किसान
यह भी पढ़े : भूपेश सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश के किसानों को बिना ब्याज मिलेगा 3 लाख का लोन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube.