Sunday, May 19, 2024
Homeरायगढ़गोंदिया-जनशताब्दी एक्सप्रेस निर्धारित समय से 12 घंटे लेट, लोगों ने हंगामा मचाया
Homeरायगढ़गोंदिया-जनशताब्दी एक्सप्रेस निर्धारित समय से 12 घंटे लेट, लोगों ने हंगामा मचाया

गोंदिया-जनशताब्दी एक्सप्रेस निर्धारित समय से 12 घंटे लेट, लोगों ने हंगामा मचाया

इंडिया न्यूज़, Raigarh News: Gondia-Janshatabdi Express delayed by 12 hours गोंदिया-जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही है। जिसके चलते यह ट्रेन कल रात 10 बजे रायगढ़ पहुचनी थी, लेकिन लेट होने के कारण आज सुबह 10 बजे पहुंची। जिसके चलते इसमें कुल 12 घंटे लेट ट्रेन रैगर पहुंची (train delayed for 12 hours)। ट्रेन लेट होने से यात्रियों ने स्टेशन पर ही हंगामा मचा दिया (people created a ruckus)। उन्होनें कहा कि यह ट्रेन हमेशा ही लेट रहती है। जिसके चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह ट्रेन पिछले करीब 3 दिन से लगातार लेट हो रही है।

लोग ट्रेन में यात्रा करने से कतराने लगे

यात्रियों ने कहा कि रेलवे जब किराया पूरा ले रही है, तो समय से निर्धारित स्थान तक पहुंचना और सभी सुविधाएं देना भी उनका ही कर्तव्य बनता है। उन्होनें कहा कि एक तो लगातार ट्रेन रद्द हो रही है। जबकि दूसरी और ट्रेन लेट भी बहुत हो रही है (people created a ruckus) जिसके चलते अब लोग ट्रेन में यात्रा करने के बजाए दूसरे साधनों को प्राथमिकता देते है।

हालांकि पैसेंजर ट्रेन की स्थिति तो ठीक ही कही जा रही है, लेकिन अगर किसी ने एक्सप्रेस में यात्रा करनी है तो उसे कई घंटो का इंतज़ार करना पड़ रहा है। जिसके चलते यात्री ट्रेन को छोड़कर बस या फिर अन्य साधनों में यात्रा करने को मजबूर है। लेकिन जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करवाई होती है उन्हें तो वहां रुकन ही पड़ता है फिर चाहे ट्रेन कितनी भी लेट क्यों न हो।

ट्रेन का निर्धारित समय ( Gondia-Janshatabdi Express delayed by 12 hours)

(Gondia-Janshatabdi Express arriving late by 12 hours) निर्धारित समय के अनुसार यह ट्रेन रायगढ़ से सुबह करीब 6:20 पर रवाना होती है जबकि गोंदिया में दोपहर के समय करीब 2 बजे पहुँचती है। जिसके चलते रात के 10 बजे ट्रेन को वापिस रायगढ़ आना होता है लेकिन ट्रेन रात के 10 बजे वापिस न आकर सुबह के 10 बजे रायगढ़ पहुँचती है।

जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। इसी के चलते अब टिकट की बिक्री में भी गिरावट आ गई है। जानकारी के अनुसार पहले करीब 400 यात्री हर रोज इस ट्रेन से सफर करते थे लेकिन अब इसकी संख्या 200 से भी कम रह गई है। जिसके रेलवे को काफी नुकसान हो रहा है। यह ट्रेन 13 ,14 ,15 सितंबर तीनों दिन ही निर्धारित समय से लेट आई है (train delayed for 12 hours)।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में और महंगी हो सकती है बिजली, CM बोले महंगे कोयले का अभी प्रभाव बाकि

यह भी पढ़ें : आज CM भूपेश बघेल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल, केरल के कोल्लम में पहुंचे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular