India News (इंडिया न्यूज़) Republic Day: गणतंत्र दिवस को लेकर छत्तीसगढ़ के सीमा पर सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा अन्य राज्यों के सीमाओं पर भी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए है। बता दें कि पलामू पुलिस गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्च मोड़ में है। पलामू, लातेहार और गढ़वा के सीमावर्ती इलाकों में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर निगरानी बढ़ाई गई है। इसी के चलते पलामू पुलिस ने नक्सल अभियान शुरू किया है। साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई भी परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए है।
इस मामले में पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने जानकारी दी हैं कि, पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद एसओपी जारी किया गया है। साथ ही जहां पर ज्यादा आतंकवादियों की निगाहे होती है उन जगहों पर ज्यादा पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।
Also Read: Republic Day: Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्राहकों को मिलेगी इलेक्ट्रानिक्स सामानों पर छूट,इतने तक का मिलेगा डिस्काउंट
कई इलाकों में एंटी नक्सल अभियान शुरू किया गया है। अभियान में सीआरपीएफ , जगुआर समेत कई कंपनियों की सुरक्षा बलों की तैनाती हुई है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर वाहनों की जांच बढ़ा दी है। पलामू पुलिस ने भी नेशनल और स्टेट हाइवे पर सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। लगातार वाहनों की जांच क जा रही है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने जानकारी दी हैं कि,वाहनों की जांच लगातार की जा रही है। ,ताकी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी तरह का उत्पाद न हो। न ही कोई घटना हो।
Also Read: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में चोरों के हौसले हुए बुलंद, ठेकेदार के गोदाम में घुसे चोर