Saturday, July 27, 2024
Homeकाम की बातWhatsApp: अब नहीं चलेगा फ्री में WhatsApp? कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान,...
Homeकाम की बातWhatsApp: अब नहीं चलेगा फ्री में WhatsApp? कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान,...

WhatsApp: अब नहीं चलेगा फ्री में WhatsApp? कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान, खर्च से बचने के लिए करें ये काम

India News (इंडिया न्यूज़), WhatsApp: मेटा ने अपने पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के लिए कई अपग्रेड्स जारी किए हैं, और कंपनी ने कई तरह के बदलाव भी किए थे, इन बदलावों में से एक बड़ा बदलाव है चैट बैकअप स्टोरेज में शिफ्टिंग को लेकर, कंपनी ने पिछले साल ही अपने अपडेटेड टर्म्स और कंडीशन्स में ये घोषणा भी की थी कि जनवरी 2024 की शुरुआत से चैट बैकअप के लिए अब WhatsApp के डेडिकेटेड स्पेस का इस्तेमाल नहीं जाएगा, साथ ही इसकी जगह गूगल ड्राइव को इस्तेमाल किया जाएगा, अब जब नए साल का पहला महीना भी खत्म होने को है, तो वॉट्सऐप ने चैट्स और मीडिया बैकअप के लिए गूगल ड्राइव में ट्रांजिशन कर लिया है, यानी अब स्टोरेज आपको खाली रखना होगा या एडिशनल स्टोरेज के लिए पैसे देने होंगे।

इस तरह करें फ्री में युज

अब आप चाहे गूगल क्लाउड सर्विस का फ्री या फिर पेड प्लान इस्तेमाल करते हों, वॉट्सऐप के चैट बैकअप्स अब आपके गूगल ड्राइव में ही सेव होंगे, ये वही Gmail अकाउंट होगा जो आपके वॉट्सऐप से लिंक्ड होगा, यानी अब आपके Google Photo और Gmail के अलावा वॉट्सऐप आपके गूगल ड्राइव के स्टोरेज को भी भरने लगेगा।

ये हैं ऑप्शन्स

आपको बता दें कि अगर आपने गूगल ड्राइव अकाउंट के लिए पेमेंट नहीं दिया है और आप WhatsApp बीटा इस्तेमाल करते हैं, साथ ही ये भी चाहते हैं कि चैट बैकअप्स आपके पूरे गूगल ड्राइव स्टोरेज स्पेस को यूज करे, तो आप अपने क्लाउड सर्विस में चैट बैकअप नहीं करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, इसके साथ ही आप नए फोन में स्विच करते वक्त इन-बिल्ट वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि  इस चैट ट्रांसफर के लिए आपको अपने पुराने और नए फोन दोनों को ही एक ही Wi-Fi नेटवर्क में होना जरूरी होगा, साथ ही इसके लिए एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी, अल्टरनेट तरीका ये है कि आप Google One प्लान का सब्सक्रिप्शन लेकर Google ड्राइव पर एडिशनल स्टोरेज स्पेस खरीद सकते हैं।

Read More:

CG IT Raids: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT ने की ताबड़तोड़…

CG Weather: सर्द हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में हल्‍की बारिश…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular