Monday, May 20, 2024
Homeकाम की बातCG Film Festival: सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव में CM साय हुए...
Homeकाम की बातCG Film Festival: सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव में CM साय हुए...

CG Film Festival: सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव में CM साय हुए शामिल, सड़क हादसे के आंकड़ों को बताया चिंताजनक

India News (इंडिया न्यूज़) CG Film Festival: छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। सीएम साय ने इस दौरान सड़क हादसों पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क हादसे के आंकड़े चिंताजनक है।

सीएम साय ने क्या कहा ?

सड़क हादसे के सर्वें के अनुसार, देश में डेढ़ लाख से ज्‍यादा लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। वहीं छत्तीसगढ़ के सड़क हादसे के आंकड़ों की बात करें तो, 2023 में प्रदेश में कुल 13499 सड़क हादसे हो चुके है। जिसमें पांच हजार 974 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है। यातायात के नियमों में लापरवाही बरतने के कारण लोगों की ज्यादा मौतें हुए है।

Also Read: Chhattisgarh News: फ्लाइटें हुई रद तो यात्रियों ने रायपुर एयरपोर्ट में काटा हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि, सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव में यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब, असम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, झारखण्ड, दिल्ली और उड़ीसा के अलावा
छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों का पंजीकरण हुआ है।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव के आयोजन में दो श्रेणियों में प्रस्तुतियां स्वीकार की गयी है।

  • पहली छत्तीसगढ़ी भाषा से लेकर , गोडी, धुर्वा, भतरी, दोरली, संबलपुरी, कुड़ख, सदरी, बैगानी, कमारी, औरिया, सरगुजिया, दंतेवाड़ा गोड़ी आदि शामिल है
  • दूसरे भाषा में हिंदी में उपशीर्षक अनिवार्य किया गया है।

Read Also: Dhirendra Krishna Shastri: रायपुर में पं.धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, जानगणना को लेकर कहीं ये बात

 

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular